
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) को एक बार फिर बदल दिया गया है। महज दो दिन पहले जिस फैसले पर मुहर लगी थी, उसे अब वापस लेते हुए नए सीजेएम की तैनाती कर दी गई है।
Published: undefined
ताजा आदेश के अनुसार, कौशाम्बी में सीजेएम के पद पर तैनात दीपक कुमार जायसवाल को अब संभल का नया सीजेएम नियुक्त किया गया है। वहीं, अब तक सीजेएम संभल रहे आदित्य सिंह को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के रूप में चंदौसी स्थित खाली कोर्ट में भेज दिया गया है।
Published: undefined
दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ दो दिन पहले ही आदित्य सिंह को संभल का सीजेएम बनाया गया था। उन्हें यह जिम्मेदारी विभांशु सुधीर की जगह दी गई थी। लेकिन इस फैसले के बाद संभल में वकीलों की नाराजगी खुलकर सामने आ गई, जिसके चलते पूरे प्रशासनिक फैसले पर फिर से विचार करना पड़ा।
Published: undefined
संभल के पूर्व सीजेएम विभांशु सुधीर हाल ही में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने संभल हिंसा मामले में तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया था।
इस आदेश के कुछ ही दिनों बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनका तबादला करते हुए उन्हें संभल से सुल्तानपुर, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के पद पर भेज दिया।
Published: undefined
विभांशु सुधीर के तबादले के बाद जिन आदित्य सिंह को सीजेएम संभल बनाया गया था, वे पहले भी चर्चा में रह चुके हैं।
दरअसल, सितंबर 2024 में उन्होंने संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था। इसी आदेश के बाद सर्वे टीम मस्जिद पहुंची थी और इसके तुरंत बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी थी।
इसी पृष्ठभूमि के चलते जब आदित्य सिंह को दोबारा संभल का सीजेएम बनाया गया, तो कई सवाल उठने लगे।
Published: undefined
संभल में वकीलों ने न सिर्फ विभांशु सुधीर के तबादले पर आपत्ति जताई, बल्कि आदित्य सिंह की तैनाती को लेकर भी असंतोष जाहिर किया। हालात इतने बने कि मामला उच्च स्तर तक पहुंचा।
इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर संभल में एक बार फिर सीजेएम की नई पोस्टिंग की गई और अब दीपक कुमार जायसवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined