उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में भूस्खलन और बादल फटने की घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के लापता होने की आशंका जताई जा रही है।उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आईटीबीपी, एनडीआरएफ की दो टीमें और सेना की एक टीम राहत कार्य में जुटी हुई है। सेना की टीम में करीब 80 जवान शामिल हैं।
Published: undefined
धराली गांव करीब 20 मीटर तक मलबा जमा हुआ है। अब तक 20 लोगों को निकाला मलबे से निकाल लिया गया है।
Published: undefined
आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन उत्तरकाशी ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। धराली गांव में अत्यधिक अतिवृष्टि के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
01374222126, 222722
9456556431
DEOC Uttarkashi
Published: undefined
बादल फटने की घटना के बाद उत्तरकाशी प्रशासन हाई अलर्ट पर है। 6 अगस्त को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल के साथ ही आंगनवाड़ियां बंद रहेंगे। इसके अलावा, प्रशासन ने स्थानीय अधिकारियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से निचले इलाकों और नदी किनारे रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की घोषणा करने का निर्देश दिया है।
Published: undefined
उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तरकाशी में अगले तीन घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार उत्तरकाशी में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कल भी भारी बारिश का अनुमान जताया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined