
उत्तराखंड में हरिद्वार के जिला अस्पताल के शवगृह में रखे गए एक शव को चूहों द्वारा कुतरे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों ने दावा किया कि अस्पताल के 'डीप फ्रीजर' में रखे जाने के बावजूद शव की आंख, नाक और कान को चूहों ने कुतर दिया। इस घटना को लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने शव गृह में दो-तीन 'डीप फ्रीजर' में छेद होने की बात कबूली और इसके रखरखाव का जिम्मा संभालने वाली एजेंसी के खिलाफ करवाई करने का आश्वासन दिया।
Published: undefined
परिजनों के अनुसार, हरिद्वार निवासी लखन कुमार (36) की शुक्रवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि कुमार के शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया था। कुमार एक स्थानीय धर्मशाला के प्रबंधक भी थे। परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह शव गृह पहुंचने पर उन्होंने पाया कि शव की आंख, नाक, कान, नाभि और सिर पर गहरे घाव हैं।
Published: undefined
लखन कुमार के एक परिजन ने आरोप लगाया कि अस्पताल में जिस ‘डीप फ्रीजर’ में शव को रखा गया, उसमें एक बड़ा छेद है और इसी के जरिये चूहे अंदर घुसे और लखन कुमार के शव को कुतर दिया। परिजनों ने दावा किया कि शव गृह के अधिकांश फ्रीजर बदहाल स्थिति में हैं।परिजनों ने इस घटना को लेकर अस्पताल में हंगामा किया।
Published: undefined
वहीं, इस घटना पर अस्पताल के सहायक अधीक्षक रणवीर कुमार ने कहा कि शव गृह में दो-तीन ‘डीप फ्रीजर’ के 'गेट' खराब हैं और इसकी मरम्मत का जिम्मा संभाल रही एजेंसी की लापरवाही के कारण यह दुर्भायपूर्ण घटना हुई। उन्होंने कहा कि एजेंसी के खिलाफ कारवाई की जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined