उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस दर्दनाक हादसे में कई अन्य श्रद्धालु घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मंदिर के रास्ते पर अचानक बिजली के एक हाई वोल्टेज तार गिरने की खबर फैली। इसके बाद अफरातफरी मची और बाद में श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। राहत और बचाव कार्य जारी है।
Published: undefined
एक घायल व्यक्ति ने बताया, "अचानक वहां भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई। इस दौरान मैं गिर गया और मेरा हाथ टूट गया।"
Published: undefined
भगदड़ पर हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा, "हमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। लगभग 35 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 6 की मौत की पुष्टि हुई है। बाकी का इलाज जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मंदिर मार्ग पर लगभग 100 मीटर नीचे सीढ़ियों पर करंट लगने की अफवाह फैलने से भगदड़ मची। हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं।"
Published: undefined
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से पास के अस्पातल में भर्ती कराया गया।
Published: undefined
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार में मां मनसा देवी मंदिर के मार्ग पर भगदड़ की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस और अन्य राहत दल मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को लेकर लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। मैं मां भगवती से सभी श्रद्धालुओं की कुशलता और सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined