हालात

उपराष्ट्रपति चुनावः सुदर्शन रेड्डी ने परिणाम को विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया, बोले- वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा

रेड्डी ने कहा कि मैं विपक्षी दलों के नेताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया। हमारा लोकतंत्र केवल जीत से ही नहीं, बल्कि संवाद, असहमति और सहभागिता की भावना से भी मजबूत होता है।

उपराष्ट्रपति चुनावः सुदर्शन रेड्डी ने परिणाम को विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया, बोले- वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा
उपराष्ट्रपति चुनावः सुदर्शन रेड्डी ने परिणाम को विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया, बोले- वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा फोटो: सोशल मीडिया

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार रहे बी. सुदर्शन रेड्डी ने अपनी हार के बाद कहा कि वह इस परिणाम को विनम्रतापूर्व स्वीकार करते हैं, लेकिन उनका वैचारिक संघर्ष आगे और भी जोरदार ढंग से जारी रहेगा। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले एनडीए के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं और समर्थन के लिए विपक्ष का आभार व्यक्त किया।

Published: undefined

बी सुदर्शन रेड्डी ने एक बयान में कहा, ‘‘आज, सांसदों ने भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में अपना फैसला सुना दिया है। मैं अपने महान गणतंत्र की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में अटूट विश्वास के साथ इस परिणाम को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा मेरे लिए एक बहुत सम्मान की बात रही है, जिसने मुझे उन मूल्यों के लिए खड़े होने का अवसर दिया है, जिन्होंने मेरे जीवन का मार्गदर्शन किया है। वो मूल्य संवैधानिक नैतिकता, न्याय और प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा से जुड़े़ हैं।’’

Published: undefined

रेड्डी ने कहा कि परिणाम उनके पक्ष में नहीं है, ‘‘फिर भी जिस व्यापक उद्देश्य को हम सामूहिक रूप से आगे बढ़ाना चाहते हैं, वह कम नहीं हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि वैचारिक संघर्ष और भी ज़ोरदार तरीके से जारी रहेगा। रेड्डी ने कहा, ‘‘मैं विपक्षी दलों के नेताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया। हमारा लोकतंत्र केवल जीत से ही नहीं, बल्कि संवाद, असहमति और सहभागिता की भावना से भी मजबूत होता है।’’

Published: undefined

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘एक नागरिक के रूप में, मैं समानता, बंधुत्व और स्वतंत्रता के उन आदर्शों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं, जो हमें एक सूत्र में बांधते हैं। कामना है कि हमारा संविधान हमारे राष्ट्रीय जीवन का मार्गदर्शक बना रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को उनके कार्यकाल की शुरुआत पर शुभकामनाएं देता हूं।’’

Published: undefined

उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने जीत हासिल की। राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 और विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 767 वोट डाले गए, जिनमें से 752 मत वैध और 15 मत अवैध पाए गए। चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद भवन में मतदान हुआ था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, THDC हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट टनल के अंदर दो लोको ट्रेनों की टक्कर, 60 घायल

  • ,
  • पाकिस्तान: अडियाला जेल के बाहर फिर धरने पर इमरान खान की बहनें, कोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं मिली मुलाकात की इजाजत

  • ,
  • नए साल की पूर्व संध्या पर स्विगी-जोमैटो-ब्लिंकइट डिलीवरी हो सकता है प्रभावित, गिग वर्कर्स ने की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा

  • ,
  • उत्तराखंड के चमोली में सुरंग के भीतर बड़ा हादसा, लोको ट्रेनों की टक्कर में 60 मजदूर घायल

  • ,
  • दिल्ली-NCR में घना कोहरा, ठंड और प्रदूषण की भी मार, उड़ानों-ट्रेनों पर असर, नए साल से पहले बढ़ी मुश्किलें