हालात

बिहार के गया जी में डॉक्टर की पिटाई का वीडियो वायरल, तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, 'तालिबान से भी बदतर स्थिति'

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बिहार में तालिबान से भी बदतर स्थिति है। गया जिले में बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर को आरोपियों ने पेड़ से बांधकर पीट-पीट कर खून से लथपथ कर दिया।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार के गया जिले के गुरपा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण डॉक्टर को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने बिहार की स्थिति को तालिबान से भी बदतर बता दिया।

Published: undefined

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बिहार में तालिबान से भी बदतर स्थिति है। गया जिले में बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर को आरोपियों ने पेड़ से बांधकर पीट-पीट कर खून से लथपथ कर दिया।"

उन्होंने आगे लिखा कि 20 वर्षों की भ्रष्ट एनडीए सरकार में पुलिस और प्रशासन अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने, सजा एवं न्याय दिलाने में बिल्कुल असमर्थ है, इसलिए लोग कानून को अपने हाथों में ले रहे हैं। बिहार में अराजक स्थिति है। मुख्यमंत्री अचेत हैं, सरकार नशे में है। अधिकारी और मंत्री खजाना लूटने में मस्त-व्यस्त तथा शासन अस्त-पस्त है।

Published: undefined

इधर, गया पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि मंगलवार को पेट्रोलिंग के दौरान डायल 112, गुरपा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति के साथ पेड़ में बांधकर मारपीट की जा रही है। इस सूचना पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए डायल 112, गुरपा थाना की टीम तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित व्यक्ति (जितेंद्र यादव) को मुक्त कराया गया और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

बताया गया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज, अंचल निरीक्षक मुफस्सिल, थानाध्यक्ष फतेहपुर एवं थानाध्यक्ष गुरपा थाना को त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया। पुलिस इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद इसे दो महिलाओं के बीच का आपसी जमीनी विवाद बता रही है, जिसमें एक महिला का पक्ष लेने का आरोप इस ग्रामीण डॉक्टर पर लगाया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र यादव को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है तथा उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में सुबह से धुंध की चादर, अक्षरधाम इलाके में 422 पहुंचा AQI, सांस लेना मुश्किल

  • ,
  • तनातनी-खींचतान के बाद मिले ट्रंप-ममदानी, व्हाइट हाउस में मुलाकात, 'अच्छे काम' के लिए न्यूयॉर्क के मेयर पर जताया पूरा भरोसा

  • ,
  • दूसरा टेस्ट: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पंत की कप्तानी में दो बदलावों के साथ उतरा भारत

  • ,
  • दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सांस लेना मुश्किल, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, कई इलाकों में AQI 400 पार

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: मणिपुर में संगाई महोत्सव को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक हुआ, सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों में झड़प