हालात

एक मंत्री की सरपरस्ती, एक वकील की सलाह और एनकाउंटर न होने की गारंटी पर दी थी विकास दुबे ने गिरफ्तारी

विकास दुबे मारा गया। लेकिन एक हिंदी अखबार की दावा है कि उसे राज्य के एक मंत्री की सरपरस्ती हासिल थी और एक वकील की सलाह पर ही वह एमपी के उज्जैन में गिरफ्तारी देने गया था। दावा है कि उसे एनकाउंटर न होने की गारंटी दी गई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कानपुर देहात में 8 पुलिस वालों की हत्या करने के बाद कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे बुरी तरह घबरा गया था। तभी उसे राज्य के एक मंत्री ने शरण दी और उसे मध्य प्रदेश के उज्जैन जाने के लिए तैयार किया। इस काम में उसे एक वकील की सलाह भी मिली और एक कारोबारी ने उसकी मदद की। यह खुलासा उत्तर प्रदेश से प्रकाशित अखबार अमर उजाला ने किया है। अखबार का दावा है कि योजना बनाकर ही उसे उज्जैन के महाकाल मंदिर में भेजकर गिरफ्तारी कराई गई।

अखबार के मुताबिक नेताओं की ढाल बनाकर ही वह हत्याकांड के 6 दिन बाद तक पुलिस की पकड़ से दूर रहा। अखबार का कहना है कि पूछताछ के दौरान विकास ने पुलिस को कई जानकारियां दी थीं जिनमें उसके यूपी, एमपी और दूसरे राज्यों में नेताओं और मंत्रियों से रिश्ते सामने आए थे। इन्हीं आधार पर वह बेखौफ अपराध करता रहा और बचता रहा।

Published: 11 Jul 2020, 9:56 AM IST

अखबार ने लिखा है कि कानपुर की घटना होने के कुछ घंटे के अंदर ही उसके हर करीबी को इसकी जानकारी मिल गई थी और एक मंत्री ने उसे एनकाउंटर से बचाने का भरोसा दिया था। उसे एक वकील ने भी सलाह दी थी कि इधर-उधर भागने के बजाए उसे सार्वजनिक तौर पर गिरफ्तारी दे देनी चाहिए। इस मामले में उसे मध्य प्रदेश के एक बड़े कारोबारी ने भी काफी मदद की।

विकास से पूछताछ में शामिल रहे एक पुलिस अधिकारी के हवाले से अखबार ने लिखा है कि मंत्री ने कहने पर उसे वकील ने सलाह दी थी कि या तो वह अदालत में सरेंडर कर दे या फिर सार्वजनिक तौर पर अपनी गिरफ्तारी दे दे, जिससे उसकी गिरफ्तारी का वीडियो वायरल हो जाए। इस तरह वह एनकाउंटर से बच सकता है। अदालत में सरेंडर करने से विकास डर रहा था इसीलिए यूपी के बाहर सार्वजनिक तौर पर गिरफ्तार होने की योजना बनाई गई। बताया जाता है कि जिन मंत्री के संपर्क में विकास दुबे था उनका मध्य प्रदेश में भी खासा दबदबा है। इसीलिए चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे वाले उज्जैन के महाकाल मंदिर को चुना गया। और गिरफ्तारी होने के बाद बाकायदा उसने चिल्लाकर ‘मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला’ कहा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि खुद की पहचान बताने के बाद वह किसी को देखने की कोशिश कर रहा है, मानो निश्चिंत हो जाना चाहता है कि उसे अब बचा लिया जाएगा।

Published: 11 Jul 2020, 9:56 AM IST

इस मामले में एक और तथ्य पर सवाल उठ रहे है कि आखिर विकास दुबे की गिरफ्तारी से एक शाम पहले ही उज्जैन महाकाल मंदिर वाले थाने के थानेदार और सर्किल अफसर को क्यों हटाया गया था। पुलिस सूत्रों का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी कराने के लिए थाने में विशेष थानेदार और सीओ की तैनाती कराई गयी थी।

लेकिन अब भी कई ऐसे सवाल हैं जिनकी गुत्थियां अनसुलझी हैं, और विकास की मौत के बाद कई सवाल खुद ही खामोश हो गए हैं।

Published: 11 Jul 2020, 9:56 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 11 Jul 2020, 9:56 AM IST