हालात

मुंबई के मलाड में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा, 300 से ज्यादा के खिलाफ केस, 20 हिरासत में

रामनवमी के जुलूस के दौरान मलाड पश्चिम उपनगर के मालवानी इलाके में दो समूह आपस में भिड़ गए। झड़प के बाद मुंबई की मालवानी पुलिस ने 300 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर फोटो: IANS

रामनवमी जुलूस के दौरान महाराष्ट्र के कई इलाकों में हिंसा की खबरें हैं। जलगांव और छत्रपति संभाजीनगर के बाद, रामनवमी के जुलूस के दौरान मलाड पश्चिम उपनगर के मालवानी इलाके में दो समूह आपस में भिड़ गए। झड़प के बाद मुंबई की मालवानी पुलिस ने 300 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई। अबतक 20 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Published: undefined

विवाद गुरुवार देर रात तब शुरू हुआ, जब कुछ स्थानीय लोगों ने जुलूस के दौरान जोर से डीजे बजने पर आपत्ति जताई। एक स्थानीय ने शख्स ने कहा, कुछ लोगों ने पथराव किया, इससे लोगों में दहशत फैल गई। मालवणी थाने की पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को बुलाया। अब स्थिति सामान्य और नियंत्रण में बताई जा रही है और रमजान को देखते हुए पुलिस चौकसी बरत रही है।

Published: undefined

स्थानीय कांग्रेस विधायक असलम शेख ने पुलिस से क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करने और झड़पों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया। विभिन्न दलों के स्थानीय नेताओं ने मालवणी क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined