हालात

वाशिंगटन में ट्रंप समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़पें, व्हाईट हाऊस के पास आगज़नी

अमेरिका में जैसी आशंका थी वैसा ही हो रहा है। ट्रंप समर्थकों और विरोधियों के बीच तीखी झड़पें हुई है। कई जगह से हिंसा की खबरें भी आ रही हैं।

वीडियो ग्रैब
वीडियो ग्रैब 

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के समर्थकों और विरोधियों के बीच वाशिंगटन में तीखी झड़पें हुई हैं। कई जगह से हिंसा की खबरें मिल रही हैं, पुलिस हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही है। ट्रंप समर्थक चुनाव नतीजों का विरोध कर रहे हैं और हजारों की तादाद में वाशिंगटन की सड़कों पर उतर आए हैं।

वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक शनिवार रात भर शहर में कई जगह तीखी झड़पें हुई हैं। वाशिंगटन पोस्ट ने कई वीडियो रिपोर्ट किए हैं जिसमें ट्रंप समर्थक और विरोधियों के बीच धक्कामुक्की होते देखी जा सकती है। साथ ही दोनों तरफ से सामान उठाकर हवा में फेंका जा रहा है। लोग एक दूसरे को घूंसे मार रहे हैं।

Published: undefined

इसके अलावा एनबीसी4 के रिपोर्ट के मुताबिक कई जगह प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भी झड़प और धक्का-मुक्की हुई है। इसी दौरान व्हाईट हाऊस के बाहर कुछ प्रदर्शनकारियों ने आगज़नी भी की है, जिसके बाद नकाबपोश सुरक्षा अफसरों ने भीड़ को पीछे धकेला।

इसी बीच फ्रीडम प्लाजा के नजदीक भी लोग जमा हुए हैं और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते देखे गए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined