हालात

विवेक हत्याकांड: योगी की पुलिस नहीं दे पाई सबूत, साक्ष्य के अभाव में आरोपी को मिली जमानत

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने ऐपल कंपनी के अधिकारी विवेक तिवारी हत्या मामले में आरोपी कॉन्स्टेबल संदीप कुमार को मंगलवार को जमानत दे दी। अदालत ने संदीप को निर्देश दिया कि वह जमानत पर मिली छूट का दुरुपयोग ना करे।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

योगी सरकार की पुलिस लखनऊ की चर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड में सूबत दे नहीं पायी। जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने विवेक तिवारी हत्या मामले में आरोपी कांस्टेबल संदीप कुमार को मंगलवार को जमानत दे दी। कोर्ट ने सबूत के आभाव में आरोपी संदीप को जमानत दी है। हालांकि इस दौरान कोर्ट ने संदीप से कहा कि वह जमानत पर मिली छूट का दुरुपयोग ना करे।

Published: undefined

याचिकाकर्ता संदीप ने आग्रह किया था कि वह निर्दोष है और पुलिस के आरोपपत्र में शुरुआत में हत्यारोपी के रूप में उसका नाम नहीं था।

गौरतलब है कि ऐपल के अधिकारी विवेक तिवारी की पिछले साल 29 सितंबर को कॉन्स्टेबल प्रशान्त चौधरी ने गोमती नगर एक्सटेंशन में गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिसकर्मी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद दो कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया था।

जिस वक्त दो पुलिसकर्मियों ने विवेक की गोलीमार हत्या की वह कार में अपने ऑफिस की सहयोगी के साथ मौजूद थे। विवेक हत्याकांड में आरोपी यूपी पुलिस के सिपाही संदीप कुमार को जमानत पर रिहा करने का आदेश, जस्टिस दिनेश कुमार सिंह ने दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • 'मैं निष्पक्षता, गरिमा और संवाद ...', जानें नामांकन के बाद क्या बोले विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: SIR-वोट चोरी पर संसद में विपक्षी सांसदों का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

  • ,
  • '17986 हलफनामों का हिसाब अब भी बाकी है', अखिलेश ने ‘BJP-चुनाव आयोग-जिलाधिकारी की तिकड़ी’ को फिर घेरा

  • ,
  • राजस्थान के इन जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार, मौमस विभाग ने जारी किया ताजा अलर्ट, रहें सावधान!

  • ,
  • सुदर्शन रेड्डी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए दाखिल किया नामांकन, सोनिया गांधी समेत तमाम बड़े नेता रहे मौजूद