हालात

DUSU चुनाव में भी हुई 'वोट चोरी'! NSUI अध्यक्ष वरुण चौधरी का दावा- ABVP ने EVM का गलत इस्तेमाल करके चुनाव जीता

वरुण चौधरी ने कहा कि इस बार का चुनाव एनएसयूआई और डीयू प्रशासन, दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार, रेखा गुप्ता और केंद्र सरकार के बीच था। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोट चोरी करने वाली बीजेपी आज इस स्तर पर गिर गई है कि ऐसा काम छात्रसंघ चुनाव में भी कर रही है।

DUSU चुनाव में भी हुई 'वोट चोरी'! NSUI अध्यक्ष वरुण चौधरी का दावा- ABVP ने EVM का गलत इस्तेमाल करके चुनाव जीता
DUSU चुनाव में भी हुई 'वोट चोरी'! NSUI अध्यक्ष वरुण चौधरी का दावा- ABVP ने EVM का गलत इस्तेमाल करके चुनाव जीता फोटोः IANS

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (डूसू) के चुनाव के नतीजे शुक्रवार को आ गए हैं, जिसमें कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई को सिर्फ उपाध्यक्ष पद पर जीत मिली, जबकि अध्यक्ष समेत बाकी तीन पदों पर आरएसएस की छात्र इकाई एबीवीपी ने जीत दर्ज की। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने डूसू चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाया है एबीवीपी पर धांधली और ईवीएम का गलत इस्तेमाल करके चुनाव जीतने का आरोप लगाया है।

Published: undefined

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, "हमारी हार तीन सीटों पर हुई। मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के उन हजारों छात्रों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने एनएसयूआई को वोट दिया। उपाध्यक्ष पद जीतने वाले एनएसयूआई के राहुल झांसला को मैं शुभकामनाएं देना चाहता हूं।" उन्होंने निष्पक्ष चुनाव नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि एबीवीपी ईवीएम का गलत इस्तेमाल करके छात्रसंघ चुनाव जीती है।

Published: undefined

वरुण चौधरी ने कहा, "इस बार का चुनाव एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच नहीं था, बल्कि एनएसयूआई का यह चुनाव डीयू प्रशासन, दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार, रेखा गुप्ता और केंद्र सरकार के साथ था। मैंने पहले बताया था कि कैसे किरोड़ीमल कॉलेज, हिंदू कॉलेज और हंसराज कॉलेज में जानबूझकर ईवीएम पर इंक लगाई गई। यह सभी चीजें टीचर्स के सामने हो रही थीं। जैसे लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी वोट चोरी करती है, आज पार्टी इस स्तर पर गिर गई है कि ऐसा काम छात्रसंघ चुनाव में भी कर रही है।"

Published: undefined

उन्होंने कहा, "किसी भी राजनीतिक दल को चार सीटें दी जाती हैं और इस निर्णय को लेने में तमाम लोग जुड़े होते हैं। वो बात अलग है कि कुछ लोग आरएसएस का मुखौटा पहनकर बाजार में घूम रहे हैं, तो वो कुछ भी लिख सकते हैं। इससे पहले भी यह 10 सालों से कांग्रेस के बारे में प्रोपोगेंडा फैलाते रहे। कभी टू जी की बात करते थे, कभी गलत वीडियो निकालते थे। मैं खुले तौर पर बोलना चाहूंगा कि आरएसएस का मुखौटा पहनकर कुछ स्लीपर सेल जानबूझकर एनएसयूआई और कांग्रेस पार्टी की छवि को खराब करना चाहते हैं। यही वे लोग हैं, जो एबीवीपी से मिलकर हमारी छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं।"

Published: undefined

बता दें कि डूसू चुनाव के लिए एक दिन पहले 18 सितंबर को मतदान हुआ था। आज सुबह से मतगणना शुरू हुई, जिसके बाद नतीजे घोषित किए गए। इस बार अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी विजयी घोषित हुए। अध्यक्ष पद के एबीवीपी उम्मीदवार आर्यन मान ने जीत हासिल की, जबकि सचिव पद पर कुणाल चौधरी जीते और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा जीतीं, जबकि उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के राहुल झांसला ने जीत दर्ज की।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined