हालात

Waqf Amendment Bill: जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने वाला कानून लगाया गया- गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि भारत सरकार महंगाई, बेरोजगारी, शेयर बाजार में आ रही गिरावट, रुपये के अवमूल्यन जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार अल्पसंख्यक वर्ग को निशाने पर लेने वाले कानून बनाती है।’’

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फोटोः सोशल मीडिया

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी और रुपए के अवमूल्यन जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय को निशाने पर लाने वाला कानून बनाने का आरोप लगाया।

वक्फ संशोधन विधेयक पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वक्फ को लेकर किसी नए कानून की कोई जरूरत नहीं थी और यह कदम अल्पसंख्यक वर्ग में भय पैदा करने के लिए उठाया गया है।

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि भारत सरकार महंगाई, बेरोजगारी, शेयर बाजार में आ रही गिरावट, रुपये के अवमूल्यन जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार अल्पसंख्यक वर्ग को निशाने पर लेने वाले कानून बनाती है।’’

Published: undefined

गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पूर्व में नागरिक (संशोधन) कानून (सीएए) के दौरान भी ऐसा देखा गया क्योंकि कानून 2020 में ही बना दिया पर इसके नियम 2024 में बनाए गए लेकिन इसका राजनीतिक लाभ लेने के लिए बार-बार इस मुद्दे को उछाला गया और पूरे देश में तनाव पैदा किया गया।’’

Published: undefined

कांग्रेस नेता कहा, ‘‘वक्फ को लेकर बनाया गया कानून भी इसी का हिस्सा है। वक्फ को लेकर किसी नए कानून की आवश्यकता नहीं थी पर बहुसंख्यक वर्ग का जरूरी विषयों से ध्यान हटाने और अल्पसंख्यक वर्ग में भय पैदा करने तथा दोनों वर्गों के बीच तनाव पैदा करने के लिए यह कानून बनाया गया है।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined