राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर में शनिवार शाम को मौसम ने अचानक करवट ली। शाम होते-होते आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश ने कई क्षेत्रों को भिगो दिया। दिनभर उमस और गर्मी झेल रहे लोगों को मौसम के इस बदलाव से बड़ी राहत मिली है।
Published: undefined
मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को राजधानी दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ-साथ गरज और चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई थी। यह चेतावनी पूरी तरह से सटीक साबित हुई, जब शाम को अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और उसके बाद कई इलाकों में बारिश ने दस्तक दी।
Published: undefined
इसके साथ ही, सुबह से ही एनसीआर के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए हुए थे और वातावरण में नमी बनी हुई थी। अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा, लेकिन शाम को हुई बारिश के बाद तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहाना हो गया।
Published: undefined
आईएमडी की वेबसाइट पर दी गई 7 दिन की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार, आगामी दिनों में भी मौसम इसी प्रकार अस्थिर बना रह सकता है। 1 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, 2 से 4 जून के बीच गरज और बारिश की गतिविधियां बनी रह सकती हैं, जबकि 5 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
Published: undefined
इस मौसम के बदलाव से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावनाओं को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है। खासकर खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे या कच्चे निर्माण स्थलों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। हालांकि, मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन अचानक बदलते मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतना आवश्यक है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined