दिल्ली-एनसीआर के लोग अभी तक सुहावने मौसम का मजा ले रहे थे, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में इन्हें गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है। बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान कुछ दिनों में 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को सफदरजंग मौसम स्टेशन पर अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन इसके अगले 5 दिन में तक 40 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है।
Published: undefined
राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार को तेज गर्मी महसूस की गई। कुछ इलाकों में तो तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया। आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस था, जबकि पीतमपुरा में यह 38.8 डिग्री था। पालम में भी तापमान 39 के आसपास रहा।
Published: undefined
वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिन के दौरान बादल छाए रहेंगे, इसके साथ ही 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने की भी उम्मीद है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास जाने की संभावना है। जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं अगले छह दिनों तक न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री के बीच बने रहने की उम्मीद है। दिल्ली में अगले छह दिनों तक अधिकांश दिनों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे या आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), हरियाणा और राजस्थान के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की-तीव्रता वाली बारिश और बूंदा बांदी होने की संभावना है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined