हालात

दिल्ली-NCR में मौसम ने बदली करवट, सुबह-सुबह आंधी के साथ हुई तेज बारिश, 40 फ्लाइट्स प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर में आए तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश के चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई उड़ानों पर असर पड़ा है। मौसम की वजह से 40 से ज्यादा फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है जबकि 100 के आसपास फ्लाइट्स डिले हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में झमाझम बारिश, तेज ठंडी हवाएं और बिजली कड़क रही है। अचानक से मौसम में हुए बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली में बारिश का सिलसिला देर रात से शुरू हुआ जो सुबह होने तक तेज हो गया। हालांकि बारिश की वजह से सुबह के वक्त ऑफिस आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

Published: undefined

दिल्ली-एनसीआर में आए तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश के चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई उड़ानों पर असर पड़ा है। मौसम की वजह से 40 से ज्यादा फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है जबकि 100 के आसपास फ्लाइट्स डिले हैं। इसको लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि मौसम की खराब परिस्थितियों के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने संबंधित एयरलाइन से संपर्क कर अपनी फ्लाइट अपडेट जानकारी प्राप्त करें। तेज हवाओं के कारण टर्मिनल 2 में एक मेटल का ढांचा ढह गया।

Published: undefined

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटों के भीतर दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गंभीर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं। पालम मौसम केंद्र ने 74 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाओं की पुष्टि की है।

Published: undefined

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत बनी रहेगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आंधी-तूफान को लेकर जारी किया गया रेड अलर्ट सुबह 8।30 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही आईएमडी ने लोगों को घरों के भीतर ही रहने और खिड़की-दरवाजे बंद करने की सलाह दी है। आईएमडी ने किसी भी तरह की यात्रा से बचने की भी सलाह दी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined