हालात

उत्तर प्रदेश में 3 दिनों तक रहेगा मौसम में बदलाव, गरज के साथ बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। विभाग ने 60 से ज्यादा जिलों में गरज के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने व बिजली चमकने का पूर्वानुमान जताया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश में आज से तीन दिनों तक गरज के साथ बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया और बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट की संभावना जताई, जिससे उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

आईएमडी ने 60 जिलों, खासकर राज्य के पूर्वी और तराई क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है और तेज हवा, गरज, बिजली चमकने और बूंदाबांदी का अनुमान जताया। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ और आसपास के जिलों में बृहस्पतिवार तड़के हल्की बारिश और कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई। बिजनौर जिले में सबसे ज्यादा आठ मिमी बारिश दर्ज की गई।

Published: undefined

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। विभाग ने 60 से ज्यादा जिलों में गरज के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने व बिजली चमकने का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होगी। विभाग ने 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।

Published: undefined

लखनऊ स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 29 मई से दो या तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में बूंदाबांदी और हवाओं की तीव्रता में वृद्धि होगी।

उन्होंने बताया कि प्रभावित होने वाले जिलों में बांदा, फतेहपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर सहित 60 से ज्यादा जिले शामिल हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • खेल: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में दी पटखनी और इस स्पिनर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: पवन खेड़ा ने बिहार में जारी SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा, चुनाव आयोग की नीयत में खोट है

  • ,
  • इजरायली रक्षा मंत्री ने गाजा को मलबे के ढेर में बदलने की दी धमकी, एक दिन पहले नेतन्याहू ने दिया था खतरनाक आदेश

  • ,
  • सिनेजीवन: दिल टूटे हुए आशिक के रोल में नजर आए हर्षवर्धन राणे और गिप्पी ग्रेवाल ने जसविंदर भल्ला को दी श्रद्धांजलि

  • ,
  • बिहार SIR: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस बोलीं- लोकतंत्र निर्वाचन आयोग के ‘क्रूर हमले’ से बच गया