हालात

Bengal Election Live: पश्चिम बंगाल चुनाव के छठे चरण में शाम 5 बजे तक 79.09% मतदान

पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर छठे दौर का मतदान आज संपन्न हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक 79.09 फीसदी मतदान हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पश्चिम बंगाल चुनाव के छठे चरण में शाम 5 बजे तक 79.09% मतदान

पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर छठे दौर का मतदान आज संपन्न हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक 79.09 फीसदी मतदान हुआ है।

Published: 22 Apr 2021, 8:09 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल होने वाली बंगाल की चुनावी रैली को रद्द किया 

बंगाल चुनाव: 3:30 बजे तक कहां, कितना मतदान

3:30 बजे तक उत्तर दिनाजपुर में 60.55 फीसदी

नदिया में 68.92 फीसदी

उत्तर 24 परगना में 62.41

पूर्वी बर्दवान में 72.30 फीसदी मतदान

Published: 22 Apr 2021, 8:09 AM IST

पूर्वी बर्दवान में केंद्रीय बलों के जवानों के सामने बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को पीटा, टीएमसी ने लगाया आरोप

पूर्वी बर्दवान में केंद्रीय बलों के जवानों के सामने बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को पीटा। तृणमूल कांग्रेस ने यह दावा किया है। सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल का कहना है कि गलसी विधानसभा के बुदबुद थाना के चाकतेतुल पंचायत इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता ने मतदाताओं की पिटाई की।

Published: 22 Apr 2021, 8:09 AM IST

पश्चिम बंगालः बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने आसनसोल में रोड शो किया 

बंगाल: केंद्र तक जाने में एक बुजुर्ग व्यक्ति की सुरक्षा बल के जवान ने मदद की

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए सुरक्षा बल के जवान मतदान केंद्र तक जाने में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मदद की।

Published: 22 Apr 2021, 8:09 AM IST

भाटपारा विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लोग लाइन में खड़े

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठें चरण के लिए मतदान जारी है। भाटपारा विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लाइन में लोग खड़े हैं।

Published: 22 Apr 2021, 8:09 AM IST

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में दोपहर 1:28 बजे तक 57.30% मतदान

बंगाल में मतदान के बीच नॉर्थ 24 परगना में TMC का आरोप, CRPF ने हमारे कार्यकर्ता के पैर में मारी गोली

पश्चिम बंगाल में 43 सीटों पर छठे चरण के तहत मतदान जारी है। इस बीच नॉर्थ 24 परगना में टीएमसी ने आरोप लगाया है कि सीआरपीएफ ने उसके कार्यकर्ता के पैर में गोली मार दी है।

Published: 22 Apr 2021, 8:09 AM IST

पश्चिम बांगल की 43 सीटों पर 11.30 बजे तक 37 फीसदी से ज्यादा मतदान

पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर छठे चरण के लिए मतदान जारी

पश्चिम बंगाल में छठे चरण के लिए मतदान जारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए मतदान जारी। कटवा, पुरबा बर्धमान जिले में मतदान केंद्रों पर पहरा देते हुए आईटीबीपी के जवान दिखे।

Published: 22 Apr 2021, 8:09 AM IST

बंगाल की 43  सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9.30 बजे तक 17.19% वोटिंग

पश्चिम बंगाल विधानसभा की 43 सीटों पर 6वें चरण के तहत मतदान जारी है। सुबह 9:30 बजे तक 17.19 फीसदी मतदान हुआ है।

Published: 22 Apr 2021, 8:09 AM IST

उत्तर दिनाजपुर के रायगंज से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी ने वोट डाला  

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में मुकुल रॉय ने वोट डाला

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापारा के कांचरापाड़ा नगर पॉलिटेक्निक हाई स्कूल में बूथ संख्या 141 पर राज्य विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए अपना वोट डाला।

Published: 22 Apr 2021, 8:09 AM IST

बंगाल में छठे चरण का मतदान जारी, कड़ी सुरक्षा के बीच डाले जा रहे हैं वोट

पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर छठे दौर का मतदान आज हो रहा है। बीजेपी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय समेत 306 उम्मीदवारों की किसमत दांव पर है। मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 1071 कंपनियां लगाई गई हैं। इस चरण में सबकी नजर मतुआ समुदाय पर है, जो नॉर्थ 24 परगना की 17 और नदिया की 9 सीटों पर खेल बनाने और बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं।

Published: 22 Apr 2021, 8:09 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 22 Apr 2021, 8:09 AM IST