हालात

बंगाल BJP अध्यक्ष बोले जा चुका है कोरोना, क्या हर रोज हजारों संक्रमितों का आना, सैकड़ों लोगों की मौत झूठ है?

पश्चिम बंगला बीजेपी के अध्यक्ष ने बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना तो जा चुका है। ममता बनर्जी बंगाल में लॉकडाउन लगा रही हैं, ताकि राज्य में बीजेपी सभाएं और रैलियां न कर सके। हमें कोई नहीं रोक सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में हर दिन कोरोना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले कई दिनों से हर दिन देश में कोरोना के 90 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए रहे हैं और एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। बावजूद इसके बीजेपी नेताओं की निगह में कोरोना महामारी भारत को छोड़कर जा चुका है। बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने ऐसा ही बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी जा चुकी है।

अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बंगला बीजेपी के अध्यक्ष ने बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “कोरोना तो जा चुका है। ममता बनर्जी बंगाल में लॉकडाउन लगा रही हैं, ताकि राज्य में बीजेपी सभाएं और रैलियां न कर सके। हमें कोई नहीं रोक सकता है।”

Published: undefined

सवाल यह है कि क्या इस महामारी में बीजेपी को रैली और सभाओं की पड़ी है? क्या उसे जनता के स्वास्थ्य से कुछ लेना-देना नहीं हैं? यह सवाल इसलिए है क्योंकि दिलीप घोष का बयान ऐसा समय में आया है जब देश में हर दिन सैकड़ों लोगों की कोरोना वयारस से मौत हो रही है। हजारों लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं और अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती हो रहे हैं। ऐसे में बीजेपी और उसके नेता ऐसा बयान देकर क्या बताना चाहते हैं?

Published: undefined

देश में आज कोरोना वायरस ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारा ताजा आकंड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 96,551 नए केस सामने आए हैं और 1,209 लोगों की मौत हो गई है। देश कोरोना संक्रमितों की खंख्या 45 लाख के पार पहुंच गई है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,62,415 हो गई है। देश में 9,43,480 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 35,42,664 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 76,271 लोगों की मौत हो चुकी है। इन आंकड़ों को देखने के बाद क्या यह कहा जा सकता है कि कोरोनो वायरस जा चुका है?

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • CPI सांसद ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, इस्तीफे और सार्वजनिक जीवन से गायब होने पर जताई चिंता

  • ,
  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज