दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बने एक महीना हो चुका है, लेकिन अभी तक किसी भी महिला को 2,500 रुपए की आर्थिक सहायता नहीं मिली है। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने दिल्ली की भाजपा सरकार से जवाब मांगा है। आतिशी ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि 8 मार्च तक दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपए प्रति माह मिलने शुरू हो जाएंगे। इसकी जगह सरकार ने केवल एक कमेटी बनाने की घोषणा की, जो अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।
Published: undefined
उन्होंने दिल्ली की भाजपा सरकार से चार प्रमुख सवाल पूछे हैं: क्या भाजपा सरकार दिल्ली की 48 लाख से अधिक महिलाओं को 2,500 रुपए देगी?, सरकार की बनाई कमेटी को बने 12 दिन हो चुके हैं, अब तक उसने क्या निर्णय लिया?, महिलाओं को 2,500 रुपए देने की योजना के लिए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कब शुरू होगा? दिल्ली की महिलाओं के बैंक खातों में 2,500 रुपए की राशि कब तक पहुंचेगी?
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा के पिछले सत्र में भाजपा सरकार ने अपनी कोई योजना या नीति प्रस्तुत नहीं की, बल्कि सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते रहे। उन्होंने किसानों के मुद्दे पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा किसानों के साथ रही है और केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का पुरजोर विरोध किया था।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि पंजाब की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए राजमार्ग खोलना जरूरी था, इसलिए हाईवे खाली कराए गए। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा खुद मंदिर तोड़ने के आदेश देती है और जब जनता विरोध करती है तो नौटंकी करने लगती है। अगर भाजपा मंदिरों को बचाना चाहती है, तो दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ वहां क्या कर रही थी?
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा केवल बयानबाजी कर रही है और महिलाओं को उनके अधिकार से वंचित कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined