उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को अलीगढ़ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कल्याण सिंह के पुण्यतिथि को हिंदू गौरव दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान घटी एक घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मीडिया में कार्यक्रम से ज्यादा इस घटना की चर्चा रही। कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र एक बात को लेकर नाराज हो गए और उनकी नाराजगी का मुद्दा खूब गरमाया रहा।
Published: undefined
दरअसल, कार्यक्रम के दौरान एक क्षण ऐसा आया जब मंच पर माहौल थोड़ा गरमा गया। हुआ यूं कि जब कलराज मिश्र मंच से अपना संबोधन दे रहे थे तभी मंच संचालक आत्म प्रकाश मिश्र ने उनके आगे सफेद रंग की एक पर्ची रख दी। जिसे देखकर कलराज मिश्र नाराज हो गए। उन्होंने गुस्से में पूछा कि पर्ची रखकर कौन गया है? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस पर्ची में भाषण को छोटा रखने की अपील की गई थी, जिसे देखकर कलराज मिश्र नाराज हो गए और कहा कि मैं अपना भाषण अभी खत्म करने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि अगर मुझे बोलने के लिए कहा गया है तो फिर रोकने की कोशिश क्यों हो रही है।
Published: undefined
पूर्व राज्यपाल ने नाराजगी भरे शब्दों में कहा कि कल्याण सिंह के साथ मेरे जो संबंध रहे हैं, मुझे बोलने से कोई रोक नहीं सकता। कोशिश मत करना। उन्होंने कहा कि मैं खुद ज्यादा देर नहीं बोलूंगा। इसके बाद उन्होंने अपना भाषण पूरा किया।
इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इनके अलावा केंद्रीय धर्मेंद्र प्रधान भी कार्यक्रम में पहुंचे थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined