हालात

पूरा देश जवाबदेही और न्याय का इंतजार कर रहा है, पहलगाम हमले पर CWC ने प्रस्ताव पास कर ठोस कार्रवाई की मांग की

सीडब्ल्यूसी ने प्रस्ताव में कहा कि भारत के लोग पारदर्शिता और जवाबदेही के हकदार हैं। प्रस्ताव में कहा गया कि सीडब्ल्यूसी पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले 26 परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है।

पूरा देश जवाबदेही और न्याय का इंतजार कर रहा है, पहलगाम हमले पर CWC ने प्रस्ताव पास कर ठोस कार्रवाई की मांग की
पूरा देश जवाबदेही और न्याय का इंतजार कर रहा है, पहलगाम हमले पर CWC ने प्रस्ताव पास कर ठोस कार्रवाई की मांग की फोटोः

कांग्रेस कार्यसमिति की शुक्रवार को दिल्ली में हुई बैठक में पहलगाम आतंकी हमले पर प्रस्ताव पास कर सरकार से लगातार आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को दंडित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई। कांग्रेस ने देश के सबसे अधिक सुरक्षा वाले क्षेत्रों में से एक में सुरक्षा और खुफिया जानकारी में ‘गंभीर चूक’ के लिए समयबद्ध जवाबदेही तय करने की भी मांग की।

Published: undefined

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की, जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी और महासचिव जयराम रमेश, के सी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी, सचिन पायलट सहित अन्य लोग शामिल हुए। सीडब्ल्यूसी में पारित प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘पूरा देश जवाबदेही, जवाब और न्याय का इंतजार कर रहा है। इस तरह के अक्षम्य उकसावे की स्थिति में, कांग्रेस का मानना ​​है कि यह राजनीति का समय नहीं है, बल्कि एकता, शक्ति और राष्ट्रीय संकल्प का समय है।’’

Published: undefined

प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘हमें पक्षपातपूर्ण विभाजन से ऊपर उठना चाहिए और एक स्पष्ट संदेश देना चाहिए कि भारत एकजुट है, और टूटेगा नहीं।’’ कांग्रेस ने यह भी कहा कि यह ‘‘एक राष्ट्र के रूप में पाकिस्तान को सबक सिखाने और आतंकवाद पर निर्णायक रूप से अंकुश लगाने की हमारी सामूहिक इच्छाशक्ति को’’ प्रदर्शित करने का समय है।

पार्टी ने कहा, ‘‘इस कायरतापूर्ण हमले के साजिशकर्ता और इसे अंजाम देने वाले को उनके कृत्यों के लिए पूरी तरह परिणाम भुगतने होंगे। कांग्रेस भारत सरकार से आग्रह करती है कि वह हमारे क्षेत्र में आतंक के निरंतर निर्यात के लिए पाकिस्तान को अलग-थलग करने और दंडित करने के लिए दृढ़ता, रणनीतिक स्पष्टता और अंतरराष्ट्रीय समन्वय के साथ काम करे।’’

Published: undefined

कांग्रेस ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को निरंतर नैतिक और संस्थागत समर्थन देने का भी आह्वान किया। गत 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश छुट्टियां मनाने आए पर्यटक थे। प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘केवल मुआवजा पर्याप्त नहीं है। दीर्घकालिक पुनर्वास, मानसिक स्वास्थ्य सहायता और जान गंवाने वाले लोगों की स्मृतियों को राष्ट्रीय मान्यता और नागरिकों के बीच स्मरण के माध्यम से सम्मानित करना भी उतना ही आवश्यक है।’’

Published: undefined

सीडब्ल्यूसी ने प्रस्ताव में कहा कि भारत के लोग पारदर्शिता और जवाबदेही के हकदार हैं। प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘सीडब्ल्यूसी पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले 26 परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है।’’ पार्टी के अनुसार, ‘‘इन परिवारों का दर्द पूरे देश का दर्द है। सीडब्ल्यूसी उनके साथ खड़ी है, न केवल शब्दों में बल्कि स्थायी रूप से एकजुटता दिखाते हुए।’’ सीडब्ल्यूसी ने सभी नागरिकों से एकजुट, शांत और दृढ़ रहने की अपनी अपील भी दोहराई। पार्टी ने कहा, ‘‘आतंकवाद के इस कृत्य के प्रति हमारी प्रतिक्रिया हमारे लोकतंत्र की ताकत, हमारी एकता की गहराई और हमारे गणतंत्र के जुझारूपन को दर्शाने वाली होनी चाहिए।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: भगदड़ मामले में RCB पर चलेगा आपराधिक मुकदमा, जांच रिपोर्ट पर कर्नाटक सरकार ने दी मंजूरी

  • ,
  • प्लेन क्रैशः AAIB ने पायलट की भूमिका बताने वाली खबरों को किया खारिज, अंतिम रिपोर्ट तक प्रतीक्षा करने की अपील की

  • ,
  • अर्थजगतः अमेरिका 150 से ज्यादा देशों पर एक समान टैरिफ लागू करेगा और भारतीय शेयर बाजार लुढ़का

  • ,
  • तेजस्वी ने 35 लाख वोटर के पते पर नहीं मिलने के आयोग के दावे को किया खारिज, BJP का प्रकोष्ठ बन जाने का लगाया आरोप

  • ,
  • खेल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे रसेल और रिद्धिमान साहा बनेंगे कोच