हालात

बिहार: आज नीतीश के नाम पर लगेगी मुहर? पटना में कई अहम बैठकें, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

आज पटना में बीजेपी और JDU की महत्वपूर्ण बैठकें हैं। ये बैठकें एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक से पहले होंगी, जहां नीतीश कुमार को गठबंधन के विधायक दल का नेता औपचारिक रूप से चुना जाएगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत के बाद नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। विभिन्न स्तरों पर लगातार बैठकें हो रही हैं। इसी क्रम में बुधवार यानी आज पटना में बीजेपी और जदयू की महत्वपूर्ण बैठकें हैं। ये बैठकें एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक से पहले होंगी, जहां नीतीश कुमार को गठबंधन के विधायक दल का नेता औपचारिक रूप से चुना जाएगा।

Published: undefined

BJP-JDU की होगी अलग अलग बैठक 

JDU विधायकों की बैठक सुबह 11 बजे मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर होगी, वहीं BJP की बैठक पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित होगी। दोनों अलग-अलग बैठकों के बाद विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात कर औपचारिक रूप से सरकार गठन का दावा पेश करेंगे। खबर है कि 20 नवंबर को वे 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जो बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण क्षण माना जा रहा है।

Published: undefined

शपथ ग्रहण कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर आयोजित करने की तैयारी 

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सम्राट चौधरी, नितिन नवीन, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, डीजीपी विनय कुमार, पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

फिलहाल शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए तैयारियाँ जोर-शोर से की जा रही हैं। अनुमान है कि इस कार्यक्रम में करीब तीन लाख लोग शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में एनडीए ने 202 सीटें जीतीं। इनमें बीजेपी को 89, JDU को 85 सीटें मिलीं। एनडीए की अन्य सहयोगी पार्टियों में लोजपा (रामविलास) को 19, हम को 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें प्राप्त हुईं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के सीएम! सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा फिर बनेंगे डिप्टी CM

  • ,
  • नीतीश ही होंगे बिहार के अगले सीएम! सम्राट और विजय सिन्हा फिर बनेंगे डिप्टी CM, दोनों पार्टी ने चुना अपना नेता

  • ,
  • इंदिरा गांधी की जयंती पर राहुल गांधी ने किया याद, कहा- हर परिस्थिति में देशहित को प्रथम रखने की प्रेरणा मुझे दादी से ही मिली

  • ,
  • Birth Anniversary: शक्ति स्थल पर कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि, कहा- भारत की लौह महिला को शत शत नमन

  • ,
  • अल फलाह ग्रुप के चेयरमैन को 13 दिनों की ED रिमांड, जांच एजेंसी बोली- यूनिवर्सिटी ने धोखे से कमाए 415 करोड़ रुपये