
देश में समय से पहले लोकसभा चुनाव कराए जाने की चर्चा तेज हो गई है। अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी ऐसी आशंका जाहिर की है। सीएम नीतीश ने मंगलवार को कहा कि केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार समय से पहले आम चुनाव करा सकती है।
एक कार्यक्रम में नालंदा आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव कभी भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं है कि चुनाव समय पर हो, केंद्र वाले पहले भी करा सकते हैं। यह बात हम सात-आठ महीने से कह रहे हैं कि यह लोग पहले भी चुनाव कर सकते हैं, इसलिए विपक्ष को एकजुट होना चाहिए।
Published: undefined
नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। हमारा मकसद है कि सब लोग एकजुट हों। विपक्षी दलों के गठबंधन की मुंबई में होने वाली बैठक में नए दलों के शामिल होने के संबंध में नीतीश कुमार ने कहा कि अभी कुछ नहीं कहेंगे। जब लोग आएंगे तो सबकुछ पता चल जाएगा।
Published: undefined
बिहार में जातीय गणना को लेकर केंद्र सरकार के सर्वोच्च न्यायालय में दिए हलफनामा के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनगणना कराने का अधिकार केंद्र को है, हम लोग तो यहां गणना करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि करीब-करीब काम पूरा हो गया है। हमलोग बराबर यह मांग कर रहे थे, सभी दल के लोग जाकर मिले भी थे, जब केंद्र ने नहीं किया तब हमने बिहार में शुरू करवाया।
उन्होंने आगे कहा कि यह अच्छा काम हो रहा है, अब कोई इसको रोक रहा हो तो हम लोग क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि जाति गणना के साथ-साथ लोगों की आर्थिक स्थिति का भी जाना जा रहा है, हर जाति के विकास के लिए योजना बनाने में मदद मिलेगी। यह सबके हित में है।
Published: undefined
आपको बता दें, इससे पहले टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने भी समय से पहले लोकसभा चुनाव होने की आशंका जाहिर की। ममता ने सोमवार को दावा किया कि केंद्र सराकर दिसंबर 2023 में लोकसभा चुनाव करा सकती है। बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए सारे हेलिकॉप्टर भी बुक कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को तीसरी बार सत्ता मिल गई, तो देश तानाशाही की ओर बढ़ जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined