केंद्र सरकार मणिपुर में लंबे समय से चल रहे जातीय संघर्ष का समाधान अभी तक नहीं निकाल पाई है। इस बीच शांति बहाल करने के लिए मंगलवार को नई दिल्ली में मैतेयी, कुकी और नगा समुदायों के विधायकों की बैठक बुलाई है। राज्य में एक वर्ष से जारी हिंसा को बंद करने के लिए पहली बार इस तरह की बैठक बुलाई गई है। आपको बता दें, पहली बार मणिपुर में हिंसा के हालात के बाद इन समुदायों के विधायकों की बैठक हो रही है। ये बैठक गृह-मंत्रालय की देखरेख में होगी। नागा समाज के तीन विधायक इस बैठक में शामिल होंगे।
Published: undefined
मणिपुर में हो रही हिंसा में कई लोगों की अब तक जान चली गई है। 2023 से अब तक हिंसा के कारण 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक नागा पक्ष से तीन विधायक, अवांगबौ न्यूमाई, एल दिखो और राम मुइवा, मंगलवार को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में भाग लेंगे। खबरों के अनुसार मुइवा इस समय निजी कारणों से राष्ट्रीय राजधानी में ही हैं। इस बैठक में भाग लेने वाले, नागा समुदाय के तीनों विधायक भाजपा के सहयोगी नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) से हैं।
Published: undefined
मणिपुर में मई 2023 में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। नगा समुदाय की ओर से तीन विधायक अवांगबोउ न्यूमाई, एल. दीको और राम मुइवा बैठक में शामिल होंगे। मुइवा अभी एक निजी मामले को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद हैं। ये तीनों विधायक राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के सहयोगी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के सदस्य हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined