हालात

दिल्ली में सर्दियों की दस्तक के साथ ही बिगड़ने लगी वायु गुणवत्ता, सुबह AQI 200 दर्ज, आनंद विहार में 370 के पार

आनंद विहार में स्थिति सबसे अधिक गंभीर वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। यहां AQI 374 मापा गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है।

फाइल फोटो: विपिन
फाइल फोटो: विपिन 

दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है। आज (मंगलवार) सुबह 5:30 बजे राजधानी का AQI 200 दर्ज किया गया, जो “खराब” श्रेणी में आता है। इस दौरान तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

दिल्ली के कई इलाके में भी “खराब” वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। आनंद विहार में स्थिति सबसे अधिक गंभीर वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। यहां AQI 374 मापा गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। 

Published: undefined

औसत AQI कितना था?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे का 24 घंटे का औसत AQI 189 था, जो “मध्यम” श्रेणी में आता है।

Published: undefined

बीते दिनों में AQI क्रमशः इस तरह रहा है:

  • शनिवार सुबह: 191

  • रविवार: 167

  • सोमवार: 185

वहीं, अनुमान है कि बुधवार को नोएडा में AQI 208.92 के पास रहने की संभावना है, जो “खराब” मानदंड में आता है।

Published: undefined

AQI स्तरों की श्रेणी क्या हैं?

  • 0–50: अच्छा

  • 51–100: संतोषजनक

  • 101–200: मध्यम

  • 201–300: खराब

  • 301–400: बहुत खराब

  • 401–500: गंभीर

Published: undefined

PM2.5 स्तर और स्वास्थ्य असर

सोमवार को PM2.5 की सांद्रता 103 µg/m³ दर्ज की गई, जो WHO की सुझाई सीमा (15 µg/m³) से काफी अधिक है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, PM2.5 से न सिर्फ फेफड़ों की बीमारियां बल्कि दिल संबंधी रोग, स्ट्रोक और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) जैसी परेशानियां बढ़ सकती हैं।

विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि इस मौसम में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने जैसे कारणों से प्रदूषण और बढ़ जाता है। इस साल अक्टूबर तक अपेक्षाकृत साफ हवा बनी रही थी, लेकिन अब स्थिति बिगड़ने लगी है।

Published: undefined

मौसम और तापमान का हाल

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 32.6°C दर्ज किया गया। यह औसत से लगभग 3 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 19°C रहा जो मौसम के औसत से 0.6 डिग्री कम है। यह लगातार चौथा दिन था, जब न्यूनतम तापमान 20°C से नीचे रहा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined