
कर्मचारियों के भविष्य निधि (PF) से जुड़ी सबसे बड़ी शिकायत यही रही है कि अपने ही पैसे निकालने में लंबी और जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। कई बार महीनों तक फाइलें अटकी रहती हैं और बार-बार फॉर्म भरने पड़ते हैं। इसी परेशानी को खत्म करने के लिए सरकार ने अब PF निकासी की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने करने जा रही है।
सरकार की योजना के मुताबिक, आने वाले समय में PF से पैसा निकालना उतना ही आसान हो जाएगा, जितना बैंक से कैश निकालना।
Published: undefined
एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय श्रम मंत्री मंसुख मांडविया ने बताया कि मार्च 2026 तक PF अकाउंट से सीधे UPI और ATM के जरिए पैसा निकालने की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बदलाव के बाद PF निकासी के लिए न तो कई फॉर्म भरने होंगे और न ही लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
मंत्री के मुताबिक, अभी अपने ही PF पैसे निकालने के लिए लोगों को 10 तरह के फॉर्म भरने पड़ते हैं, जिससे परेशानी बढ़ती है। नई व्यवस्था में यह प्रक्रिया “वन-क्लिक” की तरह आसान हो जाएगी।
Published: undefined
श्रम मंत्रालय के अनुसार, PF अकाउंट से UPI और ATM के जरिए रकम निकालने की सुविधा को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। लक्ष्य है कि मार्च 2026 से पहले इस सुविधा को लागू कर दिया जाए, ताकि EPFO खाताधारकों को सीधी और डिजिटल सुविधा मिल सके।
इस बदलाव के बाद PF निकासी:
पूरी तरह डिजिटल होगी
ज्यादा पारदर्शी बनेगी
बैंक ट्रांजैक्शन जैसी आसान होगी
Published: undefined
फिलहाल PF अकाउंट को UPI से लिंक करने का कोई विकल्प मौजूद नहीं है। लेकिन EPFO जब यह सुविधा शुरू करेगा, तो इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया दी जाएगी। माना जा रहा है कि यह सुविधा EPFO मेंबर पोर्टल और UMANG ऐप, दोनों पर उपलब्ध होगी।
संभावित प्रक्रिया कुछ इस तरह हो सकती है:
सबसे पहले UAN का एक्टिव होना जरूरी होगा
UAN से आधार, बैंक अकाउंट और PAN लिंक होना अनिवार्य रहेगा
मोबाइल नंबर आधार और बैंक खाते से लिंक होना चाहिए
पूरी प्रक्रिया OTP आधारित वेरिफिकेशन से पूरी होगी
Published: undefined
हालांकि EPFO ने अभी आधिकारिक दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं, लेकिन अनुमान है कि:
सदस्य को EPFO पोर्टल या UMANG ऐप में लॉग-इन करना होगा
वहां एक नया विकल्प दिख सकता है, जैसे
Link PF with UPI
PF Withdrawal via UPI
इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद सदस्य को अपनी UPI ID दर्ज करनी होगी
इसके बाद Google Pay, PhonePe, Paytm या BHIM जैसे UPI ऐप पर नोटिफिकेशन आएगा।
Published: undefined
वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद PF अकाउंट से सीधे UPI या ATM के जरिए रकम ट्रांसफर हो सकेगी। हालांकि इस पूरी प्रक्रिया की आधिकारिक पुष्टि EPFO की ओर से अभी बाकी है।
Published: undefined
सरकार ने साफ किया है कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए EPFO सदस्य का KYC पूरा और अपडेट होना जरूरी होगा। जिन खातों में आधार, बैंक या PAN लिंक नहीं है, उन्हें पहले यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
Published: undefined
केंद्रीय मंत्री मंसुख मांडविया ने यह भी बताया कि मौजूदा नियमों के तहत भी कर्मचारी अपनी EPF राशि का 75% हिस्सा तुरंत निकाल सकते हैं। बाकी 25% राशि इसलिए छोड़ी जाती है ताकि:
नौकरी की निरंतरता बनी रहे
कर्मचारियों को PF पर मिलने वाले ब्याज का लाभ मिलता रहे
Published: undefined
सरकार का मानना है कि PF को UPI और ATM से जोड़ने के बाद:
लोगों को अपने पैसे के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
निकासी तेज और आसान होगी
सिस्टम ज्यादा भरोसेमंद और पारदर्शी बनेगा
कुल मिलाकर, यह बदलाव PF खाताधारकों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है। अगर तय समय पर योजना लागू होती है, तो मार्च 2026 के बाद PF निकालना वाकई बैंक से पैसे निकालने जितना आसान हो जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined