अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली की महिलाओं को 2500 की आर्थिक सहायता देने के वादे पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। आतिशी ने कहा कि उम्मीद है कि मोदी जी की गारंटी जुमला नहीं निकलेगी और दिल्ली की लाखों महिलाओं को आज उनके खाते में 2500 रुपये आने की सूचना मिल जाएगी।
Published: undefined
आतिशी ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के बैंक खातों में 2500 की सहायता राशि जमा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि सभी महिलाएं अपने बैंक अकाउंट को मोबाइल नंबर से लिंक करा लें ताकि उन्हें तुरंत मैसेज प्राप्त हो सके। लेकिन 8 मार्च के दिन महिलाएं अपने फोन की स्क्रीन पर नजरें गड़ाए बैठी हैं, ताकि बैंक से पैसे जमा होने का मैसेज आ जाए। आतिशी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मोदी जी की गारंटी जुमला नहीं निकलेगी और दिल्ली की लाखों महिलाओं को आज उनके खाते में 2500 आने की सूचना मिल जाएगी।"
Published: undefined
गौरतलब है कि चुनाव में मिली हार के बाद से ही लगातार आम आदमी पार्टी अब बीजेपी के किए गए वादों और दावों को लेकर लगातार आवाज उठा रही है। इसके अलावा लगातार अलग-अलग जगहों पर धरना प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी बीजेपी के सभी दावों और वादों को पहले ही उनके जुमले बता चुकी है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि चुनावी वादे कभी भी पूरे नहीं होते और बीजेपी के नेता जो कहते हैं वह नहीं करते।
Published: undefined
इस बार आम आदमी पार्टी ने निशाना केंद्र सरकार पर और प्रधानमंत्री मोदी पर साधा है। आप का कहना है कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में अपने भाषण के दौरान कहा था कि दिल्ली की सभी महिलाओं को 2500 की राशि उनके बैंक अकाउंट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पहुंच जाएगी। अब इसे ही लेकर लगातार 'आप' उन पर हमलावर बनी हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined