हालात

'नौकरी छोड़ करनी चाहिए राजनीति', मुफ्ती होली वाले बयान पर जुल्फिकार की संभल सीओ को नसीहत

संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था, "जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में एक बार ही आती है। अगर मुस्लिम समुदाय के लोग यह मानते हैं कि होली के रंगों से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा, तो वे उस दिन घर से बाहर न निकलें।"

ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार
ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार Avinash Kumar Singh

उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में तैनात सीओ अनुज चौधरी हाल ही में एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने होली और रमजान का पहला जुमा (शुक्रवार) एक ही दिन होने पर टिप्पणी की, जिस पर मुस्लिम संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है।

ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार ने कहा, "सीओ साहब का बयान राजनीति से प्रेरित लग रहा है और उन्हें अपनी नौकरी छोड़कर राजनीति में उतर जाना चाहिए।"

Published: undefined

उन्होंने कहा कि अगर सीओ अनुज चौधरी को राजनीति करनी है, तो वह राजनीति में जा सकते हैं, लेकिन पुलिस अधिकारी के तौर पर उनका यह तरीका सही नहीं है। पुलिस अधिकारी को निष्पक्ष रहकर अपनी ड्यूटी निभानी चाहिए और किसी विशेष पार्टी के प्रवक्ता की तरह बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। पुलिस का पद एक जिम्मेदारी है और एक पुलिस अधिकारी को राजनीति से परे रहते हुए शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करना चाहिए।

Published: undefined

मुफ्ती जुल्फिकार ने कहा कि सीओ का बयान एक नेता के अंदाज में था, न कि एक पुलिस अधिकारी के तौर पर। एक पुलिस अधिकारी को होली और रमजान के दौरान शांति बनाए रखने का काम करना चाहिए, न कि यह तय करना कि जुमा कब और कैसे आता है। मेरा साफ तौर पर मानना है कि इस तरह के बयान एक पुलिस अधिकारी के लिए उचित नहीं हैं। इस तरह के बयान एक पुलिस वर्दी पहनने वाले के मुंह से शोभा नहीं देते।

Published: undefined

संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था, "जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में एक बार ही आती है। अगर मुस्लिम समुदाय के लोग यह मानते हैं कि होली के रंगों से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा, तो वे उस दिन घर से बाहर न निकलें। अगर होली पर कोई उपद्रवी गलत कार्य करता हुआ पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। संभल में हम शांति-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं देंगे।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू बोले- पिछली रात बहुत तेज बारिश हुई, नुकसान का आंकड़ा हो सकता है बड़ा

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनावः सुदर्शन रेड्डी ने राधाकृष्णन को दी स्वस्थ बहस की चुनौती, बोले- न दिखाई दे रहे, न कुछ बोल रहे

  • ,
  • राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ के हालात को पीड़ादायक बताया, सरकार से मिशन मोड में काम करने की मांग की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप का भारत को लेकर दावा, 'अब देर हो चुकी' और अफगानिस्तान में भूकंप से 800 लोगों की मौत

  • ,
  • दिल्ली पर बाढ़ का खतरा, लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, डूब क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने का निर्देश