हालात

कृषि बिलों के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने किया पानीपत से दिल्ली कूच, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, कई गिरफ्तार

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने संसद से पास कृषि बिलों को किसान-विरोधी और मजदूर-विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि देश के युवा और किसान रोजगार और फसल के उचित दाम मांग रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार केवल भाषण दे रही है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

भारतीय युवा कांग्रेस (यूथ कांग्रेस) ने बुधवार को कृषि बिलों के विरोध में हरियाणा से दिल्ली कूच करते हुए पानीपत में ट्रैक्टर रैली निकाली, जिसे पुलिस ने बल प्रयोग कर रोक दिया और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. समेत कई यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कृषि बिलों के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकालते हुए राष्ट्रीय राजधानी तक पहुंचना चाहते थे।

Published: undefined

इस दौरान पुलिस ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने के साथ ही वाटर केनन का भी प्रयोग किया। इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने बल प्रयोग कर युवा कार्यकर्ताओं को पहले तितर-बितर करने की कोशिश की, लेकिन जब राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी की अगुवाई में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं डिगे तो फिर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

Published: undefined

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने संसद से पास कराए गए कृषि बिलों को किसान-विरोधी और मजदूर-विरोधी बताया। उन्होंने कहा, "देश के युवा और किसान रोजगार और अपने उत्पाद के उचित दाम मांग रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार केवल भाषण दे रही है।"

Published: undefined

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने मनोहर लाल खट्टर सरकार पर हरियाणा के पीपली में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज करने का आदेश देने का आरोप लगाया। युवा नेता ने बीजेपी सरकार को यह कहते हुए चेतावनी दी, "आपके पास संसद में संख्या है, लेकिन देश की सड़कें किसानों और युवाओं की हैं और हम सरकार द्वारा लाए गए काले कानून का विरोध करेंगे।"

Published: undefined

इससे पहले मंगलवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में कृषि विधेयकों का विरोध करते हुए संसद का घेराव करने की कोशिश की थी। हालांकि सैकड़ों की संख्या में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संसद की ओर जाने के क्रम में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकते हुए सरकार को भविष्य में और जोरदार प्रदर्शन की चेतावनी दी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल