बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ 'वोट चोरी' के आरोपों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और सरकार को घेरा।
Published: undefined
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए इंडियन यूथ कांग्रेस (INC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने राज्य सरकार पर तीखे हमले बोले। उन्होंने कहा, "वे हमें हिरासत में ले सकते हैं, हमारे खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन उनकी 'चोरी' पकड़ में आ चुकी है। वे 'वोट चोर', 'नौकरी चोर' और 'भूमि चोर' हैं। वे देश को अडानी को बेच रहे हैं। हम उनकी चोरी को जारी नहीं रहने देंगे।"
Published: undefined
कांग्रेस ने राज्य सरकार पर केवल चुनाव में धांधली (वोट चोरी) के ही नहीं, बल्कि नौकरी घोटाले और भूमि से जुड़े भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए। पार्टी नेताओं का कहना है कि सरकार जनता के अधिकारों को छीन रही है और निजी हितों को प्राथमिकता दे रही है।
Published: undefined
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार देश की संपत्ति और संसाधनों को उद्योगपति अडानी को सौंप रही है। इस मुद्दे पर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार जनता के भरोसे को बेच रही है।
Published: undefined
पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी। जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए और ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, लेकिन प्रदर्शनकारी लगातार सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined