हालात

बंगाल में कोकीन के साथ बीजेपी की चर्चित युवा नेता गिरफ्तार, कार से लाखों रुपये का ड्रग्स बरामद

पश्चिम बंगाल में बीजेपी युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की महासचिव पामेला गोस्वामी को कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से कई लाख रुपये की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गोस्वामी की कार में बड़ी मात्रा में अवैध ड्रग्स मिला है।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया 

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कार में कोकीन लेकर जा रही बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह अपनी कार के अंदर भारी मात्रा में कोकीन लेकर जा रही थी। बाद में पुलिस ने उसके एक दोस्त और बीजेपी नेता प्रोबिर कुमार डे को भी न्यू अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया है।

Published: undefined

आज तक की खबर के अनुसार बीजेपी युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की महासचिव पामेला गोस्वामी को कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से कई लाख रुपये की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गोस्वामी की कार में बड़ी मात्रा में अवैध ड्रग्स मिला है।

Published: undefined

रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस को पहले से ही पामेला के ड्रग की लत के बारे में जानकारी थी। इसी बीच आज पुलिस ने चेकिंग के दौरान न्यू अलीपुर इलाके में सड़क पर उनकी कार को रोका और उसकी तलाशी ली, जिसमें पामेला के बैग और कार से 100 ग्राम कोकीन बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने उनके करीबी सहयोगी और बीजेपी नेता प्रोबीर कुमार डे को भी गिरफ्तार कर लिया।

Published: undefined

पामेला गोस्वामी की कार से बरामद की गई कोकीन की कीमत बाजार में लाखों रुपये के आसपास बताई जा रही है। वहीं, आज जब पुलिस ने पामेला को रोका और उनके कार की तलाशी ली तो उस समय उनके साथ एक केंद्रीय सुरक्षा बल का जवान भी था, जो उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया था। कोलकाता पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। आगे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनाव को आंकड़ों के खेल नहीं, विचाराधारा की लड़ाई के रूप में देखना होगा: जयराम रमेश