विचार

दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर बने नए कमीशन में नया कुछ नहीं, सुधार का दावा हमेशा की तरह कागजी

इस बार नए कमीशन की स्थापना के बाद भी सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इससे दिल्ली का वायु प्रदूषण कम होगा? अगर सरकार को सही में वायु प्रदूषण से निपटना है तो जाहिर है कमीशन की जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी, वर्ना कोई अंतर नहीं आने वाला और प्रदूषण बढ़ता रहेगाI

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

हमारे देश में अनेक ऐसी समस्याएं हैं, जिन पर सरकारी फाइलों में और न्यायालयों में बहुत काम किया जाता है, फिर भी समस्या घटने या खत्म होने के बदले लगातार पहले से अधिक विकराल होती जाती हैI फिर एक दो वर्षों बाद फाइलें नए सिरे से चलनी शुरू होती हैं, पुरानी योजनाओं को नई चाशनी के साथ प्रस्तुत किया जाता है, प्रेस कांफ्रेंस कर बताया जाता है कि अब समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगीI मंत्री, प्रधानमंत्री जनता को सब्जबाग दिखाते हैं, अखबारों में बड़े-बड़े लेख आते हैं, टीवी समाचारों में आशावादी खबरें चलती हैं और इन सबके बीच समस्या पहले से भी अधिक विकराल होती जाती हैI

दिल्ली का वायु प्रदूषण एक ऐसी ही समस्या है, जिस पर हरेक दो-तीन वर्षों में कुछ नया किया जाता है और बताया जाता है कि अब यह समस्या बिलकुल खत्म हो जाएगीI फिर अगले दो साल बाद कुछ और नया किया जाता है और मंत्री जी बेशर्मी से फिर वही वक्तव्य दुहराते हैं, जिस दावे को दो साल पहले किया थाI

Published: undefined

अभी 29 अक्टूबर को पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बता रहे थे कि अब दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने “कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन नेशनल कैपिटल रीजन एंड ऐडज्वाइनिंग एरियाज” का अध्यादेश जारी किया है, इसके बाद वायु प्रदूषण की सारी समस्या खत्म हो जाएगीI

इसके ठीक दो वर्ष पहले तत्कालीन पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की शुरुआत करने के समय भी यही कहा था कि अब वायु प्रदूषण की समस्या नहीं रहेगीI इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के लिए ग्रेडेड रेस्पोंस एक्शन प्लान शुरू करते हुए भी ऐसे ही वायु प्रदूषण से निजात पाने की बात कही गई थीI ऐसा ही वादा एयर क्वालिटी इंडेक्स के समय भी किया गया थाI

Published: undefined

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन नेशनल कैपिटल रीजन एंड ऐडज्वाइनिंग एरियाज के बाद वर्षों से चले आ रहे एनवायरमेंटल पोल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (ईपीसीए) और इसी तरह के दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण से संबंधित दूसरे संस्थाओं को बंद कर दिया जाएगाI अब यही कमीशन पूरी तरह से इस पूरे क्षेत्र के वायु प्रदूषण पर निगरानी रखेगा और संबंधित निर्देश जारी करेगाI इसे प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्यवाही का पूरा अधिकार रहेगा और इसके आदेश के बाद किसी भी प्रदूषणकारी को पांच वर्ष के लिए जेल भेजा जा सकता है या एक करोड़ रुपये या अधिक का जुर्माना वसूला जा सकता हैI इस कमीशन में दिल्ली और पड़ोसी राज्यों- हरयाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के प्रतिनिधि सम्मिलित रहेंगेI

इस कमीशन के अध्यक्ष का चुनाव केंद्र सरकार करेगी, जिनका ओहदा सेक्रेटरी या चीफ सेक्रेटरी से कम नहीं होगा और इसमें अध्यक्ष के अतिरिक्त 17 सदस्य होंगे, जिनमें कुछ नौकरशाह, कुछ तथाकथित पर्यावरण विशेषज्ञ और कुछ पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय एक्टिविस्ट होंगेंI इसमें पर्यावरण मंत्रालय के सचिव और कम से कम पांच और संबंधित विभागों के सचिव या मुख्य सचिव शामिल रहेंगेI कमीशन को प्रदूषणकारी या फिर इसके निर्देशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध एफआईआर का अधिकार होगाI इसे नए नियम/कानून बनाने का भी अधिकार होगाI कमीशन के आदेशों या निर्देशों के विरुद्ध केवल एनजीटी में याचिका दायर की जा सकेगीI

Published: undefined

दिल्ली के वायु प्रदूषण पर सरकारी चर्चा और इसे खत्म करने के वादे कोई पिछले दशक की बात नहीं है, बल्कि 1970 के दशक से जनता को सरकारी झुनझुना दिखाया जा रहा हैI साल 1974 में आज का केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड स्थापित किया गया थाI तब इसका नाम जल प्रदूषण के निवारण और नियंत्रण का केन्द्रीय बोर्ड था, और काम भी केवल जल प्रदूषण नियंत्रण का ही थाI फिर साल 1981 में वायु अधिनियम के बाद इसे वायु प्रदूषण नियंत्रण का काम दिया गया और फिर इसी दशक के अंत में इसका नाम बदल दिया गयाI

1980 के दशक के आरम्भ में दिल्ली को वायु प्रदूषण नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया गया और बताया गया कि अब दिल्ली में वायु प्रदूषण खत्म होगाI इससे पहले भी वायु अधिनियम की घोषणा के बाद भी पूरे देश की हवा साफ करने का दावा थाI 1980 के दशक के अंत तक केन्द्रीय बोर्ड ने देश में अत्यधिक प्रदूषित क्षेत्रों की पहचान की, जिसमें दिल्ली के नजफगढ़ नाला का पूरा जल-ग्रहण क्षेत्र शामिल किया गया। यह दिल्ली के पूरे क्षेत्र का लगभग 60 प्रतिशत हैI यह क्षेत्र आज तक अत्यधिक प्रदूषित क्षेत्र की सूची में शामिल हैI यह एक रहस्य बना रहेगा कि क्या सरकारी महकमा पूर्वी दिल्ली जैसे क्षेत्र को, जो नजफगढ़ नाले के जल ग्रहण क्षेत्र में नहीं हैं, वायु प्रदूषण के सन्दर्भ में अत्यधिक प्रदूषित क्षेत्र नहीं मानता? हकीकत यह है कि पूर्वी दिल्ली का आनंद विहार क्षेत्र नजफगढ़ नाले के क्षेत्र में नहीं है, पर अधिकतर समय दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका रहता हैI

Published: undefined

1980 के दशक के अंत से 1990 के दशक तक वाहन प्रदूषण को कम करने के नाम पर खूब दिखावा किया गया और हरेक बार दिल्ली को वायु प्रदूषण से मुक्त करने का दावा किया गयाI इसी दौर में वाहनों में सीएनजी का उपयोग शुरू किया गया, पेट्रोल/डीजल के लिए मानक तय किये जाने लगे, पुराने वाहनों को हटाने की चर्चा की जाने लगी, और वाहनों के इंजनों में ऐसे बदलाव किये गए जिनसे उत्सर्जन कम होI पर, साल-दर-साल वायु प्रदूषण बढ़ता रहा और हरेक वर्ष की सर्दियों में इसका सरकारी और मीडिया में उत्सव मनता रहाI हरेक सर्दियों के दौरान सर्वोच्च न्यायालय, दिल्ली उच्च न्यायालय और एनजीटी से तमाम आदेश आते रहे, पर वायु प्रदूषण पर कोई असर नहीं पड़ाI

1990 के दशक के अंत से दिल्ली के वायु प्रदूषण को हरियाणा और पंजाब के कृषि अपशिष्ट को खुले में जलाने से जोड़ा जाने लगाI हरेक वर्ष नए निर्देश आते रहे, इस पर राजनीति होती रही, पर बदलाव कुछ नहीं आयाI इस बार नए कमीशन की स्थापना के बाद भी सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इससे दिल्ली का वायु प्रदूषण कम होगा? फिलहाल तो यही लगता है कि कोई अंतर नहीं आने वाला हैI

Published: undefined

इसका सबसे बड़ा कारण है, कमीशन में बड़ी संख्या में नौकरशाहों का होना, जिन्हें वायु प्रदूषण का तकनीकी ज्ञान नहीं होगाI दूसरी तरफ वायु प्रदूषण से संबंधित जिन विशेषज्ञों को चुना जाएगा, उनमें वही केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी या इसी तरह के संस्थानों के वैज्ञानिक होंगें जो दशकों से दिल्ली के वायु प्रदूषण पर काम कर रहे हैं, लेकिन फिर भी प्रदूषण बढ़ रहा हैI जाहिर है इन वैज्ञानिकों से आगे भी कोई आशा नहीं कर सकते हैंI सरकार ने बड़े जोर-शोर से ऐलान किया है कि कमीशन में पर्यावरण एक्टिविस्ट भी रखे जाएंगे, पर सरकारी कमीशन में वास्तविक एक्टिविस्ट तो जाहिर है, नहीं रखे जाएंगेI एक्टिविस्ट के नाम पर जिनको रखा जाएगा, वे निश्चित तौर पर सरकारी नुमाइंदे से अधिक कुछ नहीं होंगेंI

सवाल यह भी है कि कमीशन आखिर ऐसा नया क्या करेगाI प्रदूषणकारियों से आज भी जुर्माना वसूला जा रहा है, प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को बंद करने का अधिकार आज भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों के पास हैI प्रदूषण के आंकड़े आज भी मौजूद हैंI वायु प्रदूषण से संबंधित तमाम कानून भी हैंI

यदि सरकार को सही में वायु प्रदूषण से निपटना है तो जाहिर है कमीशन की जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी, वर्ना आज के दौर में प्रदूषण बढ़ता जाता है और किसी विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होतीI

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined