फोटो कहानियां

तस्वीरों में देखें मुंबई के डोंगरी में धराशायी हुई 4 मंजिला इमारत, हादसे के बाद मची चीख पुकार, करीब 50 लोग दबे

मुंबई के डोंगरी में मंगलवार को चार मंजिला इमारत ढह गई। इमारत के मलबे के नीचे करीब 40-50 लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं दो लोगों की मौत की पुष्टी हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मुंबई के डोंगरी क्षेत्र में मंगलवार को 4 मंजिल की एक इमारत ढह गई, जिसके मलवे में लगभग 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है। अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 5 लोगों को बचाया गया है। इमारत के मलबे में अभी भी करीब 33 लोगों के दबे होने की आशंका है। बीएमसी आपदा नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। केसरबाई इमारत मंगलवार सुबह लगभग 11.30 बजे ढह गई।

Published: undefined

बीएमसी के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार डोंगरी में टंडेल मार्ग पर स्थित भूतल के अतिरिक्त चार मंजिल वाली यह केशरबाई बिल्डिंग सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर गिर गयी।

Published: undefined

हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग, मुंबई पुलिस और निकाय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

Published: undefined

इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। अपनों की तलाश कर रहे परिजनों के चेहरे में दर्द साफ दिखाई दे रहा है।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि संकरी गली में बनी इस इमारत के नीचे दुकानें बनी थीं, जबकि इसकी ऊपरी मंजिलों पर परिवार रह रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग छह परिवार इस इमारत में रह रहे थे।

Published: undefined

एनडीआरएफ की टीम ने मलबे से एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बच्चे को फौरन अस्पताल में दाखिल किया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तराखंड के देहरादून में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान में धुएं का गुब्बार छाया

  • ,
  • कांग्रेस की रैली: वोट चोरी को लेकर मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, 'BJP से मिले हुए हैं CEC ज्ञानेश्वर कुमार'

  • ,
  • दिल्ली में कांग्रेस की रैली: रामलीला मैदान में मोदी सरकार पर जमकर बरसीं प्रियंका गांधी, 'वोट चोर, गद्दी छोड़...'

  • ,
  • ऑस्ट्रेलिया: सिडनी के बोंडी बीच पर मास शूटिंग, यहूदियों के पावन पर्व पर अंधाधुंध फायरिंग, अब तक 10 लोगों की मौत

  • ,
  • 'आज चोरी की सरकार है', दिल्ली रैली पर मल्लिकार्जुन खड़गे का सरकार पर हमला, बोले- लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं संदेश