सैलानी

ओखला : एक जंगल के सजने-संवरने की दास्तां

इतिहास के पन्ने पलटने पर पता चलता है कि ओखला बस्ती के फलने-फूलने में यमुना नदी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।

फोटो : कौमी आवाज
फोटो : कौमी आवाज 

"मैं 2004 से दिल्ली में हूं। अलग इलाकों में रहने के बीच मैंने वहां के माहौल को देखा और कई तजुर्बों से दो-चार हुआ हूं। इसीलिए जब शादी के बाद परिवार सहित दिल्ली में रहने का फैसला किया तो किसी ऐसी जगह की तलाश में जुट हो गया जहां रिहाइश की बुनियादी सुविधाएं भी हों और सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहतर हो। मेरे कुछ दोस्तों ने मुझे ओखला के बारे में बताया, लेकिन मैंने यहां की गंदगी, पानी और बिजली की समस्याओं के बारे में बहुत सुन रखा था। बहरहाल, शाहीन बाग, जामिया नगर और अबुल फ़ज़ल एन्क्लेव में रहने वाले कुछ दोस्तों से सलाह-मशविरे के बाद शाहीन बाग में मकान लेने का फैसला किया है, क्योंकि परिवार की सुरक्षा मेरे लिए सबसे अहम थी। आज जब दिल्ली के किसी भी क्षेत्र से सांप्रदायिकता की खबरें सुनता हूँ, तो निश्चिंत रहता हूं कि मेरा परिवार ओखला में सुरक्षित है।''

Published: 19 Sep 2017, 6:13 PM IST

जामिया मिल्लिया इस्लामिया का गेट

ये विचार ओखला के शाहीन बाग इलाके में रहने वाले अकरम हक ने 'कौमी आवाज' के साथ बातचीत के दौरान साझा किए। फिक्की (FICCI) में वरिष्ठ सहायक निदेशक अकरम हक की तरह ही अहमद फ़ैज़, आफताब अहमद और मोहम्मद फहीम जैसे कई लोग हैं जिन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा का ख्याल करते हुए ओखला के गफ्फार मंजिल, नूर नगर, जाकिर नगर, बटला हाउस, अबुल फ़ज़ल एंक्लेव, और शाहीन बाग जैसे इलाकों को अपनी रिहाइश बनाया है। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि शाम ढलते ही देर रात तक चहल-पहल वाले और खरीदारी के लिहाज से महिलाओं की पसंद बन चुके जाकिर नगर, बटला हाउस और शाहीन बाग जैसे इलाकों की बुनियाद कैसे पड़ी और कैसे यह इलाका दिल्ली के मुसलमानों के लिए रहने की सबसे अच्छी जगह बन गया।

Published: 19 Sep 2017, 6:13 PM IST

ओखला में शाम होते ही सज जाती हैं कबाब वगैरह की दुकानें

इतिहास के पन्ने पलटने पर पता चलता है कि ओखला बस्ती के फलने-फूलने में यमुना नदी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। 1874 में अंग्रेजों ने आगरा नहर (उसे ओखला नहर भी कहते हैं) बनाई थी, जिसमें यमुना नदी से पानी आता था। इसके आसपास मजदूरों को लगाया गया था जो कि कृषि भी करते थे। लेकिन इसका इतिहास कुछ और पीछे भी मिलता है। 'वालंटियर्स ऑफ चेंज' संगठन के संयोजक अब्दुल गवान का कहना है कि '' शायद 1365 में फिरोजशाह तुगलक ने फ़ैज़ी नहर' का निर्माण किया था और बाद में इसी नहर को अंग्रेजों ने 1874 में शुरू कर दिया और इसे ' आगरा नहर'' दे दिया। इस तरह ओखला के बसने का इतिहास लगभग 650 साल पुराना है। लेकिन ओखला के सही मायनों में बसने का सिलसिला 1935 में शुरु हुआ जब जामिया मिलिया इस्लामिया जैसे विश्वविद्यालय ने यहां अपना कैंपस बनाया।

Published: 19 Sep 2017, 6:13 PM IST

पूरे इलाके में मुस्लिम महिलाएं बेखौफ होकर खरीदारी करती नजर आती हैं

दरअसल, जामिया मिलिया इस्लामिया केवल एक शैक्षिक केंद्र ही नहीं, बल्कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का मुख्य केंद्र भी था। चूंकि इसकी शुरुआत एक आधुनिक मदरसे के रूप में हुई थी, इसलिए यहां मुस्लिम शिक्षकों और छात्रों की संख्या हमेशा ज्यादा रही। यह एक दिलचस्प तथ्य है कि ओखला किसी योजना के तहत मुस्लिम बहुल क्षेत्र नहीं बनाया गया, बल्कि देश की आजादी के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों और शिक्षकों ने निजामुद्दीन, महारानी बाग और फिर तैमूर नगर, खिज़राबाद और जुलैना आदि इलाकों में अपनी रिहाइश बनायी। आबादी बढ़ने के साथ-साथ ओखला का विस्तार होता चला गया।

Published: 19 Sep 2017, 6:13 PM IST

भीड़, जिससे पता चलता है कि किस तेजी से बढ़ी है ओखला की आबादी

अगर आप शाम के समय घर से निकलें तो चारों तरफ गहमा-गहमी नजर आएगी। कहीं लोग कबाब और पराठे खाते दिखेंगे तो कहीं कुछ युवा चिकन फ्राई के मजे लेते नजर आएंगे। कहीं कपड़े और आभूषण तलाशती महिलाएं दिखेंगी तो कहीं बच्चे खिलौनों के लिए जिद करते मिल जाएंगे। यह उस क्षेत्र की आज की तस्वीर है जहां 70 के दशक तक जंगल हुआ करता था। आज कोई नहीं मानेगा कि कभी यहां गेहूं और चावल की खेती होती थी। 55 वर्षीय यस्मीन, जो 1 9 72 में गफूर नगर आकर बसीं थीं, बताती है कि , "मैंने गफूर नगर में 500 रुपये में 75 गज जमीन खरीद थी। 12-13 साल की उम्र में जब मैं यहां शादी करके आयी थी तो यहां का माहौल एकदम शांत था, लगता ही नहीं था कि मैं दिल्ली में हूं।"

बढ़ी हुई आबादी के बारे में उनका कहना है कि, "1 9 76 में, जब तुर्कमान गेट को तोड़ा गया और लोगों को हटाया गया तो कई लोगों ने इस इलाके का रुख किया। लेकिन जिन लोगों ने ओखला में अपना घर बनाया था, वे बहुत डरे हुए थे और तुर्कमान गेट मामले की वजह से बेहद घबराए हुए थे। यही कारण है कि जब जाकिर नगर में जमीन 5 रुपए प्रति गज बिक रही थी तो किसी ने नहीं ली। लोगों को लगता था कि यहां से भी उन्हें उजाड़ दिया जाएगा।" फिर भी, कुछ समय बीत जाने के बाद, कुछ लोगों ने सस्ती दरों पर जमीन खरीदकर तो कुछ ने बिना खरीदे ही चाहरदीवारी बनाकर गैर नियोजित तरीके से यहां रहना शुरु कर दिया। बटला हाउस, जाकिर नगर, गफूर नगर और ओखला के अन्य क्षेत्रों में जितनी भी बेतरतीबी नजर आती है, यह सब अनियोजित निर्माण का ही नतीजा है।

1979-80 का साल ओखला के विस्तार के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ क्योंकि अबुल फ़ज़ल फारूकी ने एक ऐसा प्रोजेक्ट शुरू किया जिसने बढ़ती आबादी को बसने के लिए एक नई जगह मुहैया कराई। अबुल फजल एंक्लेव फारूकी साहिब की सोच का नतीजा है। 'कौमी आवाज’ ने जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि, “29 अक्टूबर 1978 का दिन था जब जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एक सेमिनार के दौरान सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव सामने लाया गया कि एक ऐसी मुस्लिम बस्ती बसायी जाए जहां मुसलमान अपनी सभ्यता, अपनी संस्कृति और मूल्यों के अनुसार रह सकें। सेमिनार से बाहर निकलते हुए मैंने सोचा कि क्यों न खुद ही ऐसा किया जाए। फिर किसी से कोई सलाह किए बिना खुद ही यमुना के किनारे जमीन देखी और प्लाटिंग शुरु कर दी।'' 77 वर्षीय फारूकी साहब ने यह भी बताया कि '' 1980 में जमाते इस्लामी हिंद के जरिए एक साथ 99 प्लॉट की बिक्री एक मील का पत्थर साबित हुई और उसने अबुल फजल एंक्लेव को महत्वपूर्ण बना दिया।"

Published: 19 Sep 2017, 6:13 PM IST

अबुल फजल एंक्लेव की मशहूर रेेडिएंस बिल्डिंग

ओखला के विस्तार का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ, बल्कि फारूकी साहब की कोशिशों को देखते हुए कुछ दूसरे लोगों ने भी अबुल फ़ज़ल एन्क्लेव पार्ट-2 यानी शाहीन बाग आदि बनाना शुरु कर दिया। आज हालत यह है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया से लेकर जमाते इस्लामी हिंद के मरकज के सामने से होते हुए कालिंदी कुंज तक फ्लैटों की ऊंची-ऊंची कतारें नजर आती हैं। और जमीन की कीमतें बढ़ने के चलते फ्लैटों की कीमतें आसमान छू रही हैं । ओखला को एक आदर्श बस्ती बनाने का सपना देखने वाले अब्दुल अगवान का कहना है कि ''यह इलाका मंजूर नहीं है, इसलिए मकान गैर संगठित तरीके से बने हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि अल्पसंख्यक समुदाय यहाँ अपने को सुरक्षित महसूस करता है और अब तो, बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।"

ओखला के अतीत और वर्तमान पर नज़र डालने से पता चलता है कि इस जंगल को सजाने संवारने में कई ईमानदार लोगों का हाथ रहा है। लेकिन बस्ती को सरकारी मंजूरी न मिलने की वजह से कई समस्याएं अब भी हैं। हालांकि इसे मंजूर कराने की प्रक्रिया में बहुत प्रगति हुई है, लेकिन कुछ मुश्किलें अब भी हैं। इसके बावजूद, ओखला ने अपनी जो पहचान बना ली है, वह दूसरे इलाकों की नहीं बन पाई है। दिलचस्प बात यह है कि इस क्षेत्र में मरकज जमाते इस्लामी हिंद, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, इस्लामिक फिका एकेडमी, डॉ जाकिर हुसैन पुस्तकालय और संग्रहालय, मौलाना अबुल कलाम आजाद इस्लामिक अवेकनिंग सेंटर, सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन यूनानी मेडिसिन (सी सी आर यू एम) जैसे दर्जनों शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थान शामिल हैं। इस सब के बावजूद भी कुछ समस्याएं हैं जो क्षेत्र की छवि को चुनौती देती हैं।

इस बारे में अगले भाग में

Published: 19 Sep 2017, 6:13 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 19 Sep 2017, 6:13 PM IST