राजनीति

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले महायुति में खटपट! शिवसेना के मंत्री कैबिनेट बैठक में नहीं शामिल हुए

सूत्रों ने बताया कि शिवसेना यह संदेश देना चाहती थी कि वह बीजेपी द्वारा शिवसेना नेताओं को दूर किये जाने के कदम को स्वीकार नहीं करती। सूत्रों ने बताया कि कल्याण-डोंबिवली में शिवसेना से बीजेपी में शामिल हुआ एक ‘नेता’ भी इस विरोध का एक मुख्य कारण हो सकता है।

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले महायुति में खटपट! शिवसेना के मंत्री कैबिनेट बैठक में नहीं शामिल हुए
महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले महायुति में खटपट! शिवसेना के मंत्री कैबिनेट बैठक में नहीं शामिल हुए फोटोः सोशल मीडिया

महाराष्ट्र में निकाय चुनावों से पहले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में बीजेपी नीत ‘महायुति’ सरकार में शामिल शिवसेना के अधिकतर मंत्री मंगलवार को साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए। सूत्रों ने दावा किया कि मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में केवल उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शामिल हुए जो शिवसेना अध्यक्ष भी हैं। इस घटनाक्रम को महायुति में खटपट का संकेत माना जा रहा है।

Published: undefined

सूत्रों ने बताया कि शिवसेना सहयोगी बीजेपी को यह संदेश देना चाहती थी कि वह बीजेपी द्वारा शिवसेना कार्यकर्ताओं और नेताओं को दूर किये जाने के कदम को स्वीकार नहीं करती। सूत्रों ने बताया, ‘‘कल्याण-डोंबिवली में शिवसेना से बीजेपी में शामिल हुआ एक ‘नेता’ भी इस विरोध का एक मुख्य कारण हो सकता है।’’

Published: undefined

सूत्रों ने बताया कि बाद में शिवसेना के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके कक्ष में मुलाकात की और डोंबिवली के घटनाक्रम पर अपनी नाराजगी व्यक्त की, लेकिन फडणवीस ने रेखांकित किया कि शिवसेना ने सबसे पहले पड़ोसी उल्हासनगर में बीजेपी सदस्यों को अपने दल में शामिल करने की शुरुआत की।

Published: undefined

मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर शिवसेना नेताओं से कहा कि जब उनकी पार्टी अन्य सहयोगियों के सदस्यों को अपने पाले में लेती है, तो बीजेपी द्वारा ऐसा करने पर उन्हें शिकायत नहीं करनी चाहिए। फडणवीस ने कथित तौर पर शिवसेना नेताओं से कहा कि अब से गठबंधन साझेदारों को एक-दूसरे के कार्यकर्ताओं को शामिल नहीं करना चाहिए। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना के अलावा अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined