राजनीति

वंशवाद की राजनीति को लेकर अखिलेश ने फोटो शेयर कर BJP पर साधा निशाना, कहा- पिक्चर अभी बाकी है

मैनपुरी में चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी नेता यादव वंश पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को बीजेपी के परिवारवाद के आरोप के जवाब में तस्वीरों का एक कोलाज ट्वीट किया है। कोलाज में उन सभी बीजेपी नेताओं की तस्वीर शामिल है जिनके बेटे और बेटियां पार्टी में नेता हैं।

Published: undefined

यह हमला उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव से कुछ दिन पहले हुआ, जो समाजवादी पार्टी के संस्थापक और अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी। समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी ने इस सीट के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य को चुना है।

Published: undefined

मैनपुरी में चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी नेता यादव वंश पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं। अखिलेश यादव की पोस्ट में बीजेपी के दिग्गज नेता हैं जिनमें बी.एस. येदियुरप्पा, राजनाथ सिंह, रमन सिंह, कैलाश विजयवर्गीय और कई अन्य जिनके रिश्तेदार पार्टी संगठन में पद संभाल रहे हैं।

Published: undefined

उन्होंने अपने ट्वीट को "पिक्चर अभी बाकी है" के साथ कैप्शन दिया। यादव ने कहा, वंशवाद को लेकर ऐसे सवाल बीजेपी नेताओं से बराबर ताकत से क्यों नहीं पूछे जाते?।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ