राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर से अपना नामांकन किया। नामांकन करने के बाद तेजस्वी ने कहा कि लालू जी की कमी सबको खल रही है, बिहार के लोग याद कर रहे हैं कि लालू जी रहते तो महंगाई नहीं होती। लालू जी के समय में कारखाने लगे, स्थायी नौकरियां मिलीं। उन्होंने कहा कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं, नीतीश कुमार जी के प्रति नौजवानों में आक्रोश है।
Published: 14 Oct 2020, 2:31 PM IST
वहीं नामांकन करने से पहले तेजस्वी ने अपनी मां राबड़ी देवी का आर्शवाद लिया और राघोपुर रवाना हुए। राघोपुर जाने के पहले पटना में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार को चुनौती दी। तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनाव लड़ने को लेकर चुनौती दी है।
Published: 14 Oct 2020, 2:31 PM IST
उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को चुनौती देता हूं। मैं तो आज नामांकन दर्ज करने जा रहा हूं। वे अपने गृह जिला नालंदा का कोई एक क्षेत्र चुन लें और वहां से वे नामांकन दर्ज करें, वहीं से मैं भी नामांकन दर्ज करूंगा और उनको हराकर देखाउंगा। इससे पहले तेजस्वी ने अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
Published: 14 Oct 2020, 2:31 PM IST
बता दें कि है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव फिर से राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उनके भाई और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप इस चुनाव में समस्तीपुर के हसनपुर से नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। पिछले चुनाव में वे महुआ क्षेत्र से विधायक थे।
Published: 14 Oct 2020, 2:31 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 14 Oct 2020, 2:31 PM IST