राजनीति

'पिछड़े, दलित, और अल्पसंख्यकों को मतदाता सूची से हटाने की साजिश', बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण पर कांग्रेस

कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि कांग्रेस इस मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध करती है, क्योंकि यह युवा, पिछड़े, अति पिछड़े, दलित, और अल्पसंख्यकों को मतदाता सूची से हटाने की साजिश है। ऐसे लोगों को चुन-चुनकर हटाने की कोशिश है।

कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु
कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु फोटो: IANS

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष हमलावर है। इसी कड़ी में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इनका मकसद सिर्फ एक ही है। 

उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पहले वे मतदाता सूची में धांधली बैकडोर से कर रहे थे; वे अब चुनाव आयोग की सहमति से करेंगे। इसमें कांग्रेस का स्पष्ट संदेश है कि हम विरोध में संघर्ष करेंगे।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध करती है, क्योंकि यह युवा, पिछड़े, अति पिछड़े, दलित, और अल्पसंख्यकों को मतदाता सूची से हटाने की साजिश है। ऐसे लोगों को चुन-चुनकर हटाने की कोशिश है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण का हम सख्त विरोध करते हैं।

Published: undefined

इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र उपसमिति की बैठक को लेकर बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि आज इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र उपसमिति की बैठक है। हमारा प्रयास है कि बिहार बिहारियों के लिए बने और एक बेहतर बिहार बने। इसी कारण कमाई, पढ़ाई, दवाई और सामाजिक न्याय पर हमारा फोकस रहेगा।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द इंडिया गठबंधन का रोडमैप भी बनेगा और बिहार के लोगों की भलाई भी होगी। उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नौकरी और रोजगार देने के वादे को लेकर कहा कि बिहार में नौकरी, कमाई, रोजगार, साथ में पढ़ाई और दवाई इंडिया गठबंधन के बड़े मुद्दे होंगे।

उल्लेखनीय है कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। कांग्रेस इस चुनाव में अपनी खोई जमीन की तलाश को लेकर मेहनत कर रही है। पार्टी के केंद्रीय नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined