राजनीति

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के बयान से BJP में खलबली! बेंगलुरु पार्टी कार्यलय पर भारी संख्या में पुलिस तैनात

कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस प्लाटून को बेंगलुरु में बीजेपी मुख्यालय में इस आशंका पर तैनात किया गया है, कि बीजेपी समर्थक विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य बी.एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक में चुनाव लड़ने के इच्छुक बीजेपी के कुछ मौजूदा विधायक इस बार टिकट गंवा सकते हैं। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि 170 से 180 उम्मीदवारों की सूची एक और दौर की बातचीत के बाद शाम तक जारी की जाएगी।

Published: undefined

एक सवाल का जवाब देते हुए कि क्या सभी मौजूदा विधायकों को टिकट मिलने वाला है, येदियुरप्पा ने कहा कि कुछ को छोड़कर अन्य को टिकट मिलने वाला है।

Published: undefined

टिकटों के ऐलान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्दारमैया के खिलाफ वरुण निर्वाचन क्षेत्र में एक मजबूत उम्मीदवार को मैदान में उतारने पर भी चर्चा हुई।

Published: undefined

कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस प्लाटून को बेंगलुरु में बीजेपी मुख्यालय में इस आशंका पर तैनात किया गया है, कि बीजेपी समर्थक विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।

Published: undefined

दरअसल कर्नाटक का रेकॉर्ड रहा है कि राज्य में साल 1989 के बाद से कोई भी पार्टी सत्ता में वापसी नहीं कर सकी है। जिसके बाद से ही बीजेपी की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस हिमाचल में जीत के बाद पूरे जोर शोर से कर्नाटक चुनाव जीतने की होड़ में लगी है। तो वहीं दूसरी ओर जेडीएस प्रमुख कुमारस्वामी पहले ही इस बात को कह चुके हैं कि बिना उनकी पार्टी के दखल के कर्नाटक में कोई सरकार नहीं बन सकती है। ऐसे में बीजेपी के लिए इस बार सत्ता में वापसी मुश्किल लग रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined