राजनीति

मध्य प्रदेश से राहुल गांधी ने जातीय गणना का किया वादा, कहा- यहां सरकार चला रहे 53 अफसरों में सिर्फ एक पिछड़ा

राहुल गांधी ने अशोक नगर और जबलपुर की जनसभा में कहा कि अगर इस देश में 50 प्रतिशत ओबीसी है तो सरकार चलाने में भी 50 प्रतिशत ओबीसी की भागीदारी होनी चाहिए। अगर 15 प्रतिशत आदिवासी हैं तो देश और प्रदेश चलाने में 15 प्रतिशत आदिवासियों की भागीदारी होनी चाहिए।

मध्य प्रदेश से राहुल गांधी ने जातीय गणना का किया वादा
मध्य प्रदेश से राहुल गांधी ने जातीय गणना का किया वादा फोटोः @INCIndia

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार के लिए आज राज्य के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार बनने पर प्रदेश में भी जातीय जनगणना कराए जाने का वादा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और 53 अफसर सरकार चलाते हैं। इन 53 अफसरों में सिर्फ एक पिछड़े वर्ग का है।

राहुल गांधी ने अशोक नगर और जबलपुर की जनसभाओं में कहा कि अगर इस देश में 50 प्रतिशत ओबीसी है तो सरकार चलाने में भी 50 प्रतिशत ओबीसी की भागीदारी होनी चाहिए। अगर प्रदेश में 15 प्रतिशत आदिवासी हैं तो देश और प्रदेश चलाने में 15 प्रतिशत आदिवासियों की भागीदारी होनी चाहिए।

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने एक सरकार को करीब से देखा है और जानकारी है। सरकारों को एमपी, एमएलए नहीं, बल्कि अफसर चलाते हैं। आज हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं, इनके द्वारा ही बजट बांटा जाता है। इसी तरह मध्य प्रदेश का बजट तकरीबन साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का है और इस बजट का निर्णय शिवराज सिंह चौहान और उनके 53 अफसर लेते हैं कि कितना बजट कहां जाएगा। मध्य प्रदेश के 53 अफसर में से केवल पिछड़े वर्ग का एक अफसर है।

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी ओबीसी वोटरों के नाम पर चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं और उनके वोट का फायदा उठाते हैं, लेकिन जब ओबीसी के अधिकार की बात आती है तो चुप हो जाते हैं और कहते हैं कि देश में कोई जाति ही नहीं है। लेकिन, जब वोट लेने जाते हैं तो कहते हैं मैं ओबीसी हूं। हम मध्य प्रदेश और देश में सरकार आने पर जाति जनगणना करने का काम करेंगे। दलितों, ओबीसी और आदिवासियों को उनका हक दिलाने का काम भी हम करेंगे।

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग नफरत फैलाते हैं। एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म से लड़ाने का काम करते हैं। एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का काम करते हैं। यदि सबसे ज्यादा बेरोजगारी है पूरे देश में कहीं तो वह मध्य प्रदेश में है। उन्होंने कहा कि किसानों और जनता से 30 हजार करोड़ रुपए लूटकर मोदी ने 16 कंपनियों को दे दिए हैं।

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के राज में मध्य प्रदेश बलात्कार और बेरोजगारी का कैपिटल बन चुका है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह करोड़ों रुपए यहां भेजने, वहां भेजने की बात कर रहा है, लेकिन मैं आपसे पूछता हूं क्या मोदी ने उनके यहां सीबीआई और ईडी भेजने का काम किया? उन्होंने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' का जिक्र करते हुए कहा कि हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर की 'भारत जोड़ो यात्रा' की। इस यात्रा ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया और एक नई दृष्टि दी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined