राजनीति

मोदी आए थे मेरे पास अमित शाह को हत्या के मामले में बचाने के लिए : जेठमलानी

राम जेठमलानी ने कहा कि 2010 में मोदी ने उनसे नजदीकियां इसलिए बढ़ानी शुरू की थीं, ताकि वह अमित शाह को सोहराबुद्दीन हत्याकांड में बचाने के लिए उनकी कानूनी मदद ले सकें।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राम जेठमलानी/ फाइल फोटो: Getty Images
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राम जेठमलानी/ फाइल फोटो: Getty Images 

माया कोडनानी के बाद बीजेपी के पूर्व नेता वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी भी के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साध रहे हैं।

राम जेठमलानी ने कहा कि 2010 में मोदी ने उनसे नजदीकियां इसलिए बढ़ानी शुरू की थीं, ताकि वह अमित शाह को सोहराबुद्दीन हत्याकांड में बचाने के लिए उनकी कानूनी मदद ले सकें।

वकालत से सन्यांस लेने से कुछ ही दिन पहले राम जेठमलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे अपने खुले पत्र में ये बात सार्वजनिक की है। बीते 23 अगस्त को जारी किए गए इस नौ पन्नों के पत्र में देश के इस जाने-माने वकील ने काले धन के खिलाफ प्रधानमंत्री की कथित लड़ाई की बखिया उधेड़ी है और 2019 के चुनावों में मोदी की हार सुनिश्चित करने का संकल्प जाहिर किया है।

Published: 13 Sep 2017, 12:42 PM IST

जेठमलानी ने 2004 में बीजेपी छोड़ दिया था। 2009 में उन्होंने काले धन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामला उठाया था। उनका कहना है कि उस समय मोदी और अमित शाह ने उस लड़ाई के लिए उनकी सराहना की और उन्हें बीजेपी में फिर से लाने की बात उठाई। वह सब इसलिए किया गया, ताकि आगे अमित शाह को हत्या के गंभीर मामले से बचाने के लिए जेठमलानी की कानूनी सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सके।

जेठमलानी का यह भी कहना है कि मतलब निकल जाने के बाद मोदी और शाह की जोड़ी ने उन्हें फिर से बीजेपी से निष्कासित करा दिया।

Published: 13 Sep 2017, 12:42 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 13 Sep 2017, 12:42 PM IST