राजनीति

निषाद पार्टी को भी मोदी मंत्रिमंडल में चाहिए जगह, संजय निषाद की मांग- मेरे बेटे को भी बनाया जाए मंत्री

बुधवार शाम को दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार होने से कुछ घंटे पहले निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने अपने बेटे प्रवीण निषाद को एक जगह दिए जाने की मांग की है, जो संत कबीर नगर से बीजेपी सांसद हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बुधवार शाम को दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार होने से कुछ घंटे पहले निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने अपने बेटे प्रवीण निषाद को एक जगह दिए जाने की मांग की है, जो संत कबीर नगर से बीजेपी सांसद हैं। एक वीडियो मैसेज में संजय निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 160 से अधिक विधानसभा सीटों पर निषाद समुदाय का प्रभाव है।

Published: undefined

उन्होंने कहा, "अगर अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रालय में शामिल किया जा सकता है, तो प्रवीण निषाद भी एक जगह मिलने के हकदार हैं। साल 2019 में बीजेपी को 40 सीटों पर निषाद वोट मिले थे।" संजय निषाद ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात कर ली है और अब फैसला बीजेपी को करना है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined