
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में इंडिया गठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारा लगभग फाइनल हो गया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों के बीच बिहार के लिए सीटों का बंटवारा अंतिम चरण में है और अगले कुछ दिनों में इस पर मुहर लग जाएगी।
Published: undefined
रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) द्वारा आयोजित एक रैली में भाग लेने के बाद पटना पहुचे आरजेडी नेता तेजस्वी ने कहा कि ज्यादातर मुद्दों को सुलझा लिया गया है और केवल एक या दो सीटों पर मुद्दे बचे हैं। दो-तीन दिन में सब कुछ तय हो जाएगा।
Published: undefined
तेजस्वी ने कहा कि यह अंतिम चरण में है। एक-दो सीटों को लेकर कुछ मुद्दे हैं, लेकिन सब कुछ सुलझा लिया जाएगा। आरजेडी, कांग्रेस, वामपंथी दल और कुछ अन्य छोटे दल लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से मुकाबला करने के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं।
Published: undefined
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पर्चा लीक मामले को लेकर राज्य की जेडीयू-बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने पूछा, “क्या कारण है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही पर्चा लीक जैसी घटनाएं होने लगीं? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? क्या युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी?” दरअसल बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई)-3 के कथित प्रश्नपत्र लीक मामले में बिहार पुलिस ने झारखंड के हजारीबाग जिले से लगभग 300 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined