राजनीति

यूपी चुनाव: BJP विधायक ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, अखिलेश बोले- जनता भाजपा को माफ़ नहीं साफ़ करेगी!'

सोनभद्र विधानसभा के वर्तमान एमएलए भूपेश चौबे ने अपने क्षेत्र में 5 साल नहीं काम करने के लिए कुर्सी पर चढ़कर कान पकड़ कर माफी मांगी है। इतना ही नहीं, कुर्सी पर चढ़कर उठक-बैठक भी की है।

फोटो: वीडियो ग्रैब
फोटो: वीडियो ग्रैब 

नेता चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। कोई कान पकड़कर उठक-बैठक कर रहा है तो, कोई माफी मांग रहा है। ऐसा ही एक मामला यूपी चुनाव में भी देखने को मिला। सोनभद्र विधानसभा के वर्तमान एमएलए भूपेश चौबे ने अपने क्षेत्र में 5 साल नहीं काम करने के लिए कुर्सी पर चढ़कर कान पकड़ कर माफी मांगी है। इतना ही नहीं, कुर्सी पर चढ़कर उठक-बैठक भी की है। उनके इस हरकत की वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

Published: undefined

इस वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हम कह रहे थे ना… 700 से ज़्यादा किसानों की मौत के लिए ज़िम्मेदार भाजपाई अगर कान पकड़कर 700 उठक-बैठक भी लगाएं तो भी जनता माफ़ नहीं करेगी… भाजपा के लोग वोट माँगने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। जनता भाजपा को माफ़ नहीं साफ़ करेगी!'

Published: undefined

यूपी विधानसभा के लिए चुनाव चल रहे हैं। कई जगह से बीजेपी विधायकों के खिलाफ नाराजगी की खबरें आ रही हैं। नेता वोट पाने के लिए हर तरकीब अपना रहे हैं। बीजेपी विधायक और प्रत्याशी भूपेश चौबे चुनाव जीतने के लिए हर जतन कर रहे हैं। बता दें कि सोनभद्र में 7 मार्च को मतदान होना है।

Published: undefined

वीडियो में देखा जा सकता है कि चुनाव प्रचार के दौरान भूपेश चौबे ने कुर्सी पर खड़े हो गए और अपने कान पकड़ लिए। इसके बाद उन्होंने कुर्सी पर ही उठक-बैठक करते हुए पांच साल में उनसे हुई गलतियों की जनता से माफी मांगी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined