राजनीति

'BJP में है बड़ा घमासान, अंदरूनी लड़ाई में दो समाज के लोगों को आपस में लड़वा रहे हैं मंत्री', अखिलेश यादव का आरोप

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इन 'ऊपरवालों' के 'ऊपर वालों' की भी आपस में टकराहट है, इसलिए केंद्र वाले, कौशांबी की राजनीति करने वालों के साथ खड़े हैं। ध्यान से समझा जाए तो ये बीजेपी की अंदर की राजनीति में मचा एक बड़ा घमासान है।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव फोटोः सोशल मीडिया

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने एक सनसनीखेज आरोप लगाया है कि कौशांबी में बीजेपी की अंदरूनी राजनीति अपने चरम पर है। उनके अनुसार, दो उप मुख्यमंत्री आपस में सत्ता की लड़ाई में 'पाल' जैसे समाजों को मोहरा बनाकर एक-दूसरे के खिलाफ भड़का रहे हैं। 

 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि बीजेपी की अंदरूनी राजनीति की शर्मनाक लड़ाई में, अब कौशांबी में दो भाजपाई उप मुख्यमंत्री, दो समाज के लोगों को आपस में लड़वा रहे हैं। पहले एक उप मुख्यमंत्री ने नाइंसाफी करते हुए 'पाल' समाज के लोगों को मोहरा बनाया, फिर दूसरे उप मुख्यमंत्री ने अपने उस समाज के नाम पर झूठी सहानुभूति दिखाई, जो समाज इन दोनों के 'ऊपरवालों' को नहीं भाता है, इसलिए पीछे से वो भी सक्रिय हो गए, जिनकी पहले वाले उप मुख्यमंत्री से पुरानी खींचातानी है।

Published: undefined

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इन 'ऊपरवालों' के 'ऊपर वालों' की भी आपस में टकराहट है, इसलिए केंद्र वाले, कौशांबी की राजनीति करने वालों के साथ खड़े हैं। ध्यान से समझा जाए तो ये बीजेपी की अंदर की राजनीति में मचा एक बड़ा घमासान है, जिसमें दो या दो से अधिक समाजों को आपस में भिड़वाकर 'कौशांबी, लखनऊ, दिल्ली' की भाजपाई राजनीति अपना वीभत्स खेल-खेल रही है, जिसका शिकार जनता हो रही है।

उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में वो भी कूद पड़े हैं जिनका समाज 'सत्ता सजातीय' राजनीति का विशेष रूप से शिकार है और लगातार सत्ता के निशाने पर है, जिसके कारण दूसरे उप मुख्यमंत्री अपने समाज पर हो रहे अत्याचार और अपमान पर अपनी कुर्सी बचाने के लिए सुविधाजनक चुप्पी साधे बैठे हैं। कौशांबी के मामले में उनको लगा कि जब वो कुछ सक्रियता दिखाएंगे तो शायद सत्ता द्वारा निरंतर उत्पीड़ित और अपमानित किए जा रहे उनके अपने समाज में वो मुंह दिखाने लायक बन जाएंगे।

Published: undefined

अखिलेश ने पोस्ट में आगे कहा कि सच तो ये है कि भाजपाइयों को जनता या किसी समाज की कुछ नहीं पड़ी है, सब अपनी-अपनी खो चुकी ज़मीन फिर से तलाशना चाहते हैं। लेकिन अब जनता बहुत चौकन्नी और जागरूक है, वो भाजपा की विभाजनकारी नकारात्मक राजनीति को अब और पनपने नहीं देगी। शीर्ष भाजपाइयों और शिखर भाजपाइयों के आपसी झगड़े के कारण, हर वर्ग और समाज बीच में पिस रहा है। सच्चाई तो ये है कि समाज को बांटना और लड़ाना ही भाजपाइयों की पुरानी साज़िशाना सियासत रही है, जिसे उन्होंने उन अंग्रेज़ों से सीखा है, जिनका उन्होंने हमेशा साथ दिया था।

उन्होंने कहा कि कौशांबी भाजपा के अन्याय का शिकार है। बीजेपी से हर वर्ग और समाज को अब और भी सचेत व सतर्क रहना पड़ेगा, नहीं तो ये भाजपाई समाजों के बीच आग लगाकर अपनी सियासी रोटी सेंकने में लगे रहेंगे, एक को फंसाकर आत्महत्या पर मजबूर करेंगे तो दूसरे पर इनाम घोषित करवाएंगे। कौशांबी का बच्चा-बच्चा जानता है कि सच क्या है। बीजेपी राजनीति को इस स्तर पर ले जाएगी किसी ने सोचा भी न था। अब जनता, बीजेपी की बंटवारे की इस राजनीति को समझ रही है और समझदारी से इनके ख़िलाफ एकजुट हो रही है। यही कारण है कि जहाँ भी कुछ लोग और समाज बीजेपी के विरुद्ध जाते दिखते हैं ये भाजपाई उनके बीच झूठे आरोप-प्रत्यारोप और एफ़आइआर-मुक़दमों की दीवार खड़ी कर देते हैं।

Published: undefined

अखिलेश ने पोस्ट में अंत में लिखा कि बीजेपी के सियासी षड्यंत्र का मुक़ाबला समाज की एकता ने देना शुरू कर दिया है। इसलिए हर पीड़ित-उत्पीड़ित भाजपा को हराने-हटाने के लिए लामबंद हो गया है। भाजपाई नाइंसाफी हारेगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली ही नहीं, बल्कि चार शहरों को दहलाने का था प्लान! जुटा लिए थे IED, जांच में बड़ा खुलासा

  • ,
  • दिल्ली ब्लास्ट में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा, धमाके वाली कार में ही सवार था आतंकी डॉ. उमर, DNA टेस्ट से पुष्टि

  • ,
  • राम पुनियानी का लेखः जोहरान ममदानी की जीत, मुसलमान और समाजवाद के खिलाफ धारणाओं को मुंहतोड़ जवाब

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली ब्लास्ट मामले में चश्मदीद का छलका दर्द, कहा- विस्फोट के बाद से सोया नहीं, उस मंजर को भूलना मुश्किल

  • ,
  • दुनिया की खबरें: बांग्लादेश में आगजनी और तोड़फोड़, अपने ही गेम में फंसे यूनुस और ट्रंप ने नेतन्याहू को माफ करने...