दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए आज तीन दिन हो गए, लेकिन अभी तक बीजेपी राज्य के मुख्यमंत्री का नाम नहीं तय कर पाई है और इस पर संशय बरकरार है। हालांकि मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी में हलचल तेज है और नवनिर्वाचित विधायकों का केंद्रीय नेतृत्व से मिलने का सिलसिला भी लगातार जारी है।
Published: undefined
इस कड़ी में चुनाव में जीत दर्ज करने वाले बीजेपी के 10 नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से संसद भवन में मुलाकात की। इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डाॅ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल हैं। इन विधायकों में 3 से 4 चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे है।
Published: undefined
दिल्ली चुनाव में पार्टी की जीत के तीन दिन बाद भी बीजेपी ने सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। ऐसे में बीजेपी विधायकों की जेपी नड्डा से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले कुछ नवनिर्वाचित विधायकों ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी मुलाकात की। अरविंद केजरीवाल को हराने वाले नई दिल्ली के विधायक प्रवेश वर्मा, कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली समेत जीते हुए तमाम विधायकों ने एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की थी।
Published: undefined
वहीं सोमवार शाम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों ने मुताबिक दोनों नेताओं की इस बैठक में दिल्ली के अगले सीएम को लेकर चर्चा हुई। मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। यह बैठक केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री का नाम तय करने के बाद ही होगी जिसमें नवनिर्वाचित विधायक विधायक दल के नेता के नाम पर मुहर लगाएंगे।
Published: undefined
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के अनुसार दिल्ली में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर हैं। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि आप को 22 सीटें मिली हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined