आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले परिवारवाद को लेकर एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी परिवारवाद की बात करते हैं। उन्हें बिहार आकर देखना चाहिए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि 'जमाई आयोग' बनाया ही है, साथ में 'जीजा आयोग' भी बना दीजिए। नीतीश राज में अधिकारी लोग भी अपनी धर्मपत्नियों को एडजस्ट करने में लगे हुए हैं।
Published: undefined
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो चुनाव नहीं जीतता है, वही प्रवचन देने चला है। खुद किसी कोटे से हैं, बेटी दूसरे कोटे से और दामाद दूसरे कोटे से हैं। यह तो अद्भुत है। सच में टैलेंट है। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए में सबकुछ अस्त-व्यस्त है। खुद सत्तारूढ़ दलों के नेता आपस में ही बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे साफ है कि अंदरूनी हालत ठीक नहीं हैं।
पीएम मोदी के 20 जून को प्रस्तावित सिवान दौरे पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अब चुनाव है, इसलिए पीएम मोदी यहां आएंगे ही। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 11 सालों में बिहार से कितने वोट लिए और बिहार को क्या दिया, यह बता दें। बिहार में कितनी चीनी मिलें खुलीं, यह बता दें।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को साइप्रस में 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस' सम्मान मिलने पर कहा कि वे भारत के प्रधानमंत्री हैं, इस वजह से मिल रहा है। इस पर ज्यादा टीका-टिप्पणी नहीं करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि देश की स्थिति देख लीजिए, क्या है। देश में बेरोजगारी है, गरीबी है, महंगाई है, इस पर तो सरकार को कोई चिंता नहीं है। सरकार इतने लोगों को राशन बांटकर ही खुश हो रही है। उनके घर का क्या हुआ, उनके रोजगार का क्या हुआ, उनकी शिक्षा, चिकित्सा का क्या हुआ, इस पर भी बात करनी चाहिए।
Published: undefined
बिहार में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर कैबिनेट के फैसले पर उन्होंने कहा कि कई हवाई अड्डे बनाने का निर्णय हमारी सरकार ने 2015 में ही ले लिया था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ एयरपोर्ट बना देने से कुछ नहीं होगा। सरकार ने कहा था कि चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा करेगा, लेकिन आज हवाई किराए आसमान छू रहे हैं। केंद्र सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined