सोशल वायरल

बिना हेलमेट के बाइक चला रहे बीजेपी सांसद की तस्वीर वायरल, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भरना पड़ा जुर्माना 

भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक संजर को बिना हेलमेट पहने बाइक चलाना मंहगा पड़ गया। ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाती उनकी तस्वीर के वायरल होने के बाद सांसद को 250 रूपये जुर्माना भरकर माफी मांगनी पड़ी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया बिना हेलमेट भोपाल की सड़कों पर बाइक चलाते बीजेपी सांसद आलोक संजर

बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने की तस्वीर वायरल होने के बाद भोपाल के बीजेपी सांसद आलोक संजर ने 250 रूपए जुर्माना भरकर माफी मांग ली है। दरअसल 15 जनवरी को भोपाल में ‘एकात्म यात्रा’ के दौरान सांसद आलोक संजर बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे और उनके पीछे की सीट पर स्थानीय विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह भी बैठे हुए थे।

कुछ लोगों ने सांसद के बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने की ऑनलाइन शिकायत कर दी। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने के लिए 250 रुपए का जुर्माना लगाते हुए बीजेपी सांसद को नोटिस भेज दिया। बीजेपी सांसद ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस का एक नोटिस मिला था, जिसके बाद उन्होंने 17 जनवरी को जुर्माने की रकम जमा करा दी है।

सांसद आलोक संजर ने कहा, “मैंने यातायात नियमों का उल्लघंन किया था। मैं यात्रा में था और मेरा दुर्भाग्य रहा कि बीच में जीप खराब हो गई, जिसकी वजह से मैंने बिना हैलमेट के बाइक चलाई।”

बीजेपी सांसद ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया, “एकात्म यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं के आग्रह पर मैंने बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाई। क्षमाप्रार्थी हूं, भविष्य में ध्यान रखूंगा।”

Published: undefined

15 जनवरी को भोपाल शहर में ‘एकात्म यात्रा’ का आयोजन किया गया था। ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की मूर्ति स्थापना के लिए धातु इकट्ठा करने के मकसद से यह यात्रा निकाली गई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल