सोशल वायरल

‘ट्विटर से #AmitShahKiLoot ऐसे गायब हुआ, जैसे तुलसीराम प्रजापति जेल से’

रविवार को जब जय अमित शाह की कंपनी के बारे में खबर आई, तो सोशल मीडिया पर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा था। लेकिन शाम होते होते, गायब हो गया। लोग अचंभित हैं कि, ऐसा कैसे हो गया

स्क्रीन शॉट
स्क्रीन शॉट ट्विटर पर ट्रेंड करता #AmitShahKiLoot, लेकिन शाम होते-होते ये ट्रेंड गायब हो गया

“ #AmitShahKiLoot ट्विटर से ऐसे गायब हुआ, जैसे तुलसीराम प्रजापति जेल से (2017)” यह वह वाक्य है जिससे सोशल मीडिया हैरान है। दरअसल रविवार को जब ‘शाह’जादे की कंपनी के बारे में एक वेबसाइट पर खबर आई, तो सोशल मीडिया पर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा था। लेकिन शाम होते होते, गायब हो गया। लोग अचंभित हैं कि, क्या ट्विटर इंडिया के कान उमेठे गए इसे लेकर।

Published: 08 Oct 2017, 11:42 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमित शाह की कंपनी के बारे में खबर आते ही, लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी। और तमाम लोगों ने इस पर अपनी राय रखी।

Published: 08 Oct 2017, 11:42 PM IST

पत्रकार सिद्धार्थ वर्दराजन ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि जो मंत्री नौकरियां जाने को शुभ मानता है, वह एक युवा उद्यमी के बचाव में कैसे मैदान में कूद पड़ा है।

Published: 08 Oct 2017, 11:42 PM IST

गुजरात पुलिस में रह चुके आईपीएस अफसर संजीव भट्ट ने लिखा कि विकास की आंखमिचौली बंद, गुजरात में मिला।

Published: 08 Oct 2017, 11:42 PM IST

एक ने लिखा कि अब समझ में आया कि बीजेपी मंदिर वहीं बनाएंगे का नारा इसलिए लगाती थी, क्योंकि जय अमित शाह की कंपनी का नाम टेंपल एंटरप्राइजेज है।

Published: 08 Oct 2017, 11:42 PM IST

एक अन्य व्यक्ति ने एक कैरीकेचर पोस्ट किया जिसमें अमित शाह भिखारियों को समझा रहे हैं कि उनके बेटे की कंपनी का टर्नओवर 16000 फीसदी टैक्नीकर कारणों से बढ़ा है।

Published: 08 Oct 2017, 11:42 PM IST

जेम्स विलसन ने लिखा कि अमित शाह का बेटा किसान है और यह फार्म इनकम का पायलट प्रोजेक्ट है।

Published: 08 Oct 2017, 11:42 PM IST

लेकिन जब यह बड़ी खबर पूरे देश में फैल गई और चर्चा होने लगी तो बीजेपी के भक्तों की टोली सोशल मीडिया पर उस रिपोर्टर के पीछे हाथ धोकर पड़ गई, जिसने यह खबर लिखी थी। इस पर भी कुछ लोगों ने चुटकी ली।

Published: 08 Oct 2017, 11:42 PM IST

इस बीच ये खबरें भी सामने आईं कि अमित शाह के बेटे की खबर का खुलासा करने वाली वेबसाइट डाउनटाइम से जूझ रही है।

Published: 08 Oct 2017, 11:42 PM IST

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने प्रधानमंत्री से ही सवाल पूछा कि आपने कहा था, न खाउंगा न खाने दूंगा, फिर आर्थिक संकट के दौर में ऐसा कैसे हो गया।

Published: 08 Oct 2017, 11:42 PM IST

Published: 08 Oct 2017, 11:42 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 08 Oct 2017, 11:42 PM IST