खेल

भारत-पाक मैच से पहले टीम इंडिया को मिले 'म्यूरल रिसेप्शन' से दबाव में आया पाक, पूरे शहर में बन गई रोहित-विराट की तस्वीरें

भारत-पाकिस्तान के बीच आज मेलबर्न में टी-20 वर्ल्ड कप का मैच होना है। इससे पहले मेलबर्न शहर ने टीम इंडिया को म्यूरल रिसेप्शन दिया है। इसके तहत शहर की अलग-अलग स्ट्रीट पर कलाकारों ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के म्यूरल और तस्वीरें बनाई हैं।

मेलबर्न में बनाए गए टीम इंडिया के म्यूरल
मेलबर्न में बनाए गए टीम इंडिया के म्यूरल 

मेलबर्न में आज परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए पहुंची भारतीय टीम का जर्सी 'मेन इन ब्लू' के साथ स्वागत किया गया। शहर में हिगसन लेन मेलबर्न में कुछ बेहतरीन म्यूरल आर्टिस्ट ने रंगों से कुछ ऐसा माहौल बनाया है जिससे जिससे सड़क को ऐसा लगता है, जैसे यह भारतीय क्रिकेट का घर हो।

Published: undefined

मेलबर्न में बनाए गए टीम इंडिया के म्यूरल

इतना ही नहीं मेलबर्न प्रशासन ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे भारतीय सितारों के खूबसूरत भित्ति चित्रों का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कई शिल्पकार अपने पेंट ब्रश और रंगों के वर्गीकरण के साथ अंतिम रूप दे रहे थे।

Published: undefined


शहर के प्रशासन ने कोहली, शर्मा और पंड्या को एक फोटोशूट और कॉफी पर बातचीत के लिए भी आमंत्रित किया है। लेकिन इसकी संभावना नहीं है कि भारतीय सितारे मेलबर्न क्रिकेट ग्रोंग (एमसीजी) में पाकिस्तान के खिलाफ ब्लॉकबस्टर मैच से पहले किसी भी समय अपने विशाल आकार के भित्तिचित्र देख पाएंगे, जहां 100,000 से अधिक दर्शकों के कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच सुपर 12 मैच देखने की उम्मीद है।

Published: undefined

दिवाली के दौरान रंगोली बनाई जाती है और कलाकारों ने गली की ऊंची दीवारों पर बना गए भित्तिचित्र देखे।

पाकिस्तान को 'म्यूरल' रिसेप्शन नहीं मिल रहा है, प्रशंसकों में से एक ने ट्वीट किया, "मन की शांति के लिए कृपया पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) का भी स्वागत करें।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined